बढ़ी ठंड, गर्म कपड़ो का सजा बाजार
लगातार गिर रहा पारा, ठंड से बचने लोग ले रहे गर्म कपड़ो का सराहा
बाजार में फैशन और लूक को ध्यान में रखते हुए उपलब्ध है बड़ा कलेक्टशन
धमतरी। ठंड बढऩे के साथ ही गर्म कपड़ों का बाजार भी गर्माने लगा है। लोग प्राथमिकता के आधार पर गर्म कपड़े खरीद रहे है। गर्म कपड़ों की बिक्री स्थानीय व्यापारियों के साथ ही बाहरी व्यवसायियों द्वारा भी की जा रही है। दोनो ही व्यापारियों के पास पर्याप्त स्टाक और कलेक्शन है। बता दे कि नवम्बर माह की शुरुवात में ठंड गायब रही। दीपावली तक भी ठंड का अहसास नहीं हुआ लेकिन पिछले सप्ताह भर से लगातार पारा नीचे गिर रहा है। नतीजन लोगों में गर्म कपड़ों की डिमांड बढ़ी है। लोग अपने पसंद और बजट के अनुसार गर्म कपड़े खरीदने बाजार पहुंच रहे है। इस बार खरीददारी अच्छी होने से व्यापारीे भी संतुष्ट है। शहर के बाजार में बच्चों और युवाओं के लिए भी खास डिजाइन के गर्म कपड़े उपलब्ध हैं। नवंबर माह शुरू होने के साथ ही जैसे-जैसे दिन गुजर रहा है, वैसे-वैसे ही ठंड बढऩे लगी है। आने वाले एक सप्ताह के भीतर ठंड बढ़ जाएगी। ऐसे में लोग ठंड से बचने और इस मौसम को इंजाय करने के लिए गर्म कपड़े खरीदना भी चालू कर चुके है। इस बार उलन मार्केट में गर्म कपड़ों में फैशन का तड़का लगाया गया है।ब्रांडेड कंपनियों के साथ तिब्बती उलन बाजार में भी लेटेस्ट फैशन को ध्यान में रखकर गर्म कपड़े उपलब्ध हैं। खासतौर से इस बार महिलाओं के लिए बहुत कुछ है। ये गर्म कपड़े पहनने से गर्मी तो मिलेगी, साथ ही महिलाओं की सुंदरता पर भी चार-चांद लगेगा। क्योंकि इस बार महिलाओं की पसंद का विशेष ध्यान रखा गया है। इसे महिलाएं साड़ी के साथ पहन सकेंगी। इसी तरह से गर्म कपड़ों में अन्य नए डिजाइन भी हैं, जिन्हें महिलाएं पसंद कर रही हैं। गर्म कपड़ों में लेदर लुक एवरग्रीन है। लेदर के जैकेट पहले खासतौर से पुरुषों के लिए ही डिजाइन किया जाता था, लेकिन कुछ सालों से युवतियों व महिलाओं के लिए भी लेदर जैकेट आने लगे हैं। ये जरूर कुछ महंगे रहते हैं, लेकिन इसको पहनने से एक बोल्ड लुक मिलता है। ऐसे में खासतौर से युवतियां भी लेदर जैकेट खरीदने लगी हैं। इसमे भी पुरुषों की तरह ब्लैक लेदर जैकेट युवतियों के आन डिमांड लिस्ट में है।
बाजार में गर्म कपड़ों की भरमार है। स्वेटर, जैकेट, कोट, मफलर, टोपी, दस्ताने, सब कुछ यहां मौजूद हैं। इस बार मार्केट में लेटेस्ट फैशन के हिसाब से डिजाइन किए गए कपड़े भी देखने को मिल रहे हैं। चाहे आप पारंपरिक गर्म कपड़े पसंद करे या फिर वेस्टर्न, अपनी पसंद के कपड़े उपलब्ध है। इसके अलावा, बजट के हिसाब से कपड़े भी मिल रहे हैं। कम बजट में खरीदारी करना हों या फिर ब्रांडेड कपड़े खरीदना हो सब कुछ बाजार में उपलब्ध हैं। इस साल ओवरसाइज़्ड स्वेटर, फर जैकेट और कलरफुल जैकेट काफी ट्रेंड में हैं। कलर: न्यूट्रल कलर्स जैसे कि बेज, ग्रे और ब्लैक काफी पापुलर हैं। फैब्रिक वूल, काश्मीर और फर जैसे फैब्रिक काफी पसंद किए जा रहे हैं.पुरुषों और बुजुर्गों के लिए पुराने स्टाइल के स्वेटर के साथ डेनिम जैकेट, लेदर जैकेट, साल आदि मौजूद हैं। इसकी खरीदारी शुरू हो गई है। कुल मिलाकर हर आयु वर्ग को ध्यान में रखते हुए नए स्टाइल के गर्म कपड़े बाजार में उतारे गए हैं।