महासमुंद लोस भाजपा प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी करेगी ऐतिहासिक मतो से जीत दर्ज – उमेश साहू
धमतरी । आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है वहीं पर महासमुंद लोकसभा से इस बार महिला प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी को भाजपा ने टिकट दिया है जिले के सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू का कहना है की 2024 के लोकसभा चुनाव में महासमुंद लोकसभा की सीट से भाजपा प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी ऐतिहासिक अंतर से जीतेंगी। रूप कुमारी चौधरी डॉक्टर रमन सिंह के कार्यकाल में बसना से विधायक होते हुए संसदीय सचिव का दायित्व भी निभा चुकी है और साथ ही शुरू से भाजपा संगठन में भी सक्रिय रूप से अपनी सेवाएं देते आ रही है जिसके कारण पार्टी महासमुंद जिले के अध्यक्ष के रूप में भरोसा किया और उनके द्वारा संगठन को अच्छे से मजबूत करने का कार्य किया गया। व्यावहारिक रूप से सीधी सरल और सहज होने के कारण रूप कुमारी सब के दिलों में सहज रूप से एक अच्छे राजनेता के रूप में बसी हुई है। धमतरी के पुरानी मंडी और इंडोर स्टेडियम में जब महिलाओं से बातचीत की तो महिलाओं के द्वारा उनकी ऊर्जाभरी बातों से जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया। उमेश साहू ने आगे अपनी बात रखते हुए कहे की जहां भाजपा स्थानीय प्रत्याशी को मैदान में उतारी है वहीं पर कांग्रेस ने बाहरी प्रत्याशी को लोकसभा महासमुंद से टिकट दिया है जिसके कारण पूरे लोकसभा क्षेत्र में स्वाभाविक नाराजगी व्याप्त है कांग्रेस प्रत्याशी के द्वारा अपने मंत्रित्व काल में भी कोई खास ऐतिहासिक काम नहीं किया गया जो सब जानते है। इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं का रुझान इस बार युवा मिलनसार सरल और सहज प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी को महासमुंद लोकसभा के विकास की बागडोर सौंपने के लिए आतुर है और निश्चित रूप से इसका परिणाम एक ऐतिहासिक जीत के रूप में दिखने वाला है।