मानवीय अवगुणों का त्यागकर प्रभु की भक्ति से जीवन को बनाए सार्थक – रंजना साहू
हटकेशर वार्ड में आयोजित शिवमहापुराण कथा का रसपान करने पहुंची पूर्व विधायक
धमतरी। हटकेश्वर वार्ड में वार्ड वासियों के सहयोग से शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है, कथा का रसपान करने भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू शामिल हुई, जहां पर आचार्य पंडित शिवानंद महाराज के मुखारविंद से विभिन्न कथाओं का बखान कर रहे हैं। पूर्व विधायक रंजना साहू ने कहा कि मानवीय जीवन के अवगुणों काम, क्रोध लोभ, मोह, ईर्षा, द्वेष, अहंकार कलह को त्याग कर अपने जीवन को धन्य बनाने के लिए संहारकर्ता शक्ति स्वरुप भगवान शिव की कथा को आत्मसात कर जीवन को धन्य बनाएं, देवाधिदेव महादेव भगवान शिव शक्ति की पराकाष्ठा है किंतु भगवान भोलेनाथ को एक लोटा जल और बेलपत्र से प्रसन्न किया जा सकता है इसलिए प्रभु की भक्ति में लीन रहकर अवगुणों का नाश करते हुए जीवन भी भवसागर को मोक्ष की मार्ग पर प्रशस्त करें तो हमारा जीवन सफल होगा।
श्रीमती साहू ने आगे कहा कि जहां भगवान शिव की आराधना हो रही है वहां पालन करता भगवान श्री हरि विष्णु का वास सदैव रहता है, इसलिए हमें दोनों आराध्य देवों का आशीर्वाद एक साथ मिलता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे।