दुर्ग की दीक्षार्थी बहन प्रणिता बाफना का डागा परिवार द्वारा किया गया भव्य स्वागत
धमतरी। दुर्ग की दीक्षार्थी बहन प्रणिता बाफना वीर माता-पिता श्रीमान बसंत जी निर्मला देवी बाफना दुर्ग का धमतरी में डागा परिवार द्वारा श्रीमान माणकलाल जी विकास कुमार की डागा के निवास स्थान में भव्य स्वागत किया गया । मुमुक्षु बहना ने बताया कि जब से उनके दीक्षा का मुहूर्त निकला है तब से लगातार वो अपने पारिवारिकजनों में मिलने जा रही है। इसी क्रम में आज धमतरी आगमन हुआ। और यह क्रम दीक्षा से पूर्व तक लगातार जारी रहेगा।
मुमुक्षु बहना ने कहा कि जिस प्रकार हम शरीर की सुरक्षा के लिए अच्छे से अच्छे साधनों का उपयोग करते है उसी प्रकार हमे आत्मा की सुरक्षा का भी ध्यान रखना चाहिए। आत्मा की सुरक्षा के लिए जीवन में अच्छे विचार, अच्छे आचार अर्थात आचरण तथा अच्छे संस्कार का होना आवश्यक है। तभी आत्मा का विकास संभव है। उन्होंने कहा की वह अपने मातापिता एवं सभी पारिवारिकजनों का धन्यवाद करती है जिनके कारण उन्हें अच्छे संस्कार मिले और साथ ही अपने गुरु का भी धन्यवाद करती हू जिनकी कृपा से मुझे संयम जीवन अंगीकार करने की आज्ञा मिली।डागा परिवार एवं जसोल परिवार की ओर से इन्हे अभिनंदनपत्र दिया गया जिसका पठन श्रीमती सोनल जी डूंगरवाल तथा कुणाल बेगानी द्वारा किया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया। तथा सोनल डूंगरवाल, दिव्या भंसाली, विजेता डागा, मधु डागा, केवली कोटडिया द्वारा अपने भाव व्यक्त किए गए। जितेंद्र बाफना ने एक भजन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में जसराज डागा, हस्तीमल डागा, माणकलाल डागा, मुकेश डागा, रमेश डागा, राम डागा, श्याम डागा, पिंटू डागा, मूलचंद श्रीश्रीमाल, पपलेश बेगानी, जसराज ओस्तवाल, पूनम चोपड़ा, आकाश गोलछा, विकास डागा, अंकित भंसाली, दिलीप डूंगरवाल, मयूर ओस्तवाल, कुमार डागा, महावीर डागा, जतनबाई डागा, निर्मला डागा, मंजू डागा, नीलू डागा, कंचन ओस्तवाल, शकुन ओस्तवाल, ललिता चोपड़ा, मेघा ओस्तवाल, दिव्या भंसाली, विजेता डागा सहित बड़ी संख्या में परिवारिकजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कुशल चोपड़ा द्वारा किया गया। दीक्षार्थी बहना प्रणिता बाफना के बड़े पिता जी श्रीमान झुमरलाल जी बाफना ने बताया की दीक्षा 9 जून 2024 को राजस्थान में संभावित है।