Uncategorized
संस्कारहीन जीवन पशु के समान – उमेश साहू
धमतरी। सरस्वती शिशु मंदिर छाती में आयोजित बसंत पंचमी उत्सव और मातृ सम्मेलन कार्यक्रम में महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उमेश साहू ने कहा कि अपने मातृत्व का कर्तव्य के रूप में अपने बच्चों को जीवन की सबसे बड़ी आवश्यकता संस्कार देना आज सबसे ज्यादा आवश्यक हो गया है किसी व्यक्ति के अंदर संस्कार की कमी हो तो शिक्षा और रोजगार भी व्यर्थ हो जाती है। उपस्थित माताओ से कहा बच्चों को संस्कार देना राष्ट्र सेवा ही है। उन्होंने सामान्य परिवार के माता बहनों के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया कि उन्होंने ऐसे सामान्य परिवार के लिए महतारी वंदन योजना के रूप में 1000 प्रतिमाह देने की योजना बनाई जिससे मातृत्व शक्ति सशक्त होंगे।