सीएम निवास घेराव में गौतम वाधवानी सहित शामिल हुए जिले के युंका कार्यकर्ता
आज युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास एवं प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में सीएम निवास का घेराव किया गया युवा कांग्रेस नेता गौतम वाधवानी युवा विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगबीर युवा नेता योगेश साहू के नेतृत्व में सैकड़ो युवा कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए गौतम वाधवानी ने बताया की घेराव विभिन्न मुददो के कारण किया जा रहा है जिसमे मुख्य रूप से मोदी सरकार ने दो करोड़ रोजगार की गारंटी पे वह देश के प्रधानमंत्री बने पर आज तक रोजगार तो वह उपलब्ध नही करा पाए बल्कि इन दस सालो में बेरोजगारी आजादी के बाद सबसे ज्यादा ला दिए है भाजपा सरकार ने 500में सिलेंडर देने वादा किया था अभी तक किसी भी उपभोक्ता को सिलेंडर 500में नही मिला बल्कि जो सब्सिडी कांग्रेस सरकार देश में देती थी आज वह भी बंद हो गई हे युंका विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगबीर ने बताया की महतारी वंदन योजना सभी महिलाओं को एक साथ एक मुश्त 12000देने का जो वादा भाजपा ने किया था लेकिन आज 1000 देकर लोकसभा चुनाव के पहले महिलाओं को भाजपा ने छला है किसानों को 3100 की राशि एक मुश्त देने का जो वादा भाजपा ने किया हे आज तक एक मुश्त राशि भाजपा नही दे पाई है कांग्रेस सरकार ने युवाओं का बेरोजगारी भत्ता दे रही थी भाजपा के आते ही बेरोजगारी भत्ता बंद हो गया है इन सभी मुद्दों को लेकर प्रदेश युवा कांग्रेस के नेतृत्व में सीएम निवास घेराव किया गया जिसमे मुख्य रूप से पूर्व युंका अध्यक्ष गुरुगोपाल गोस्वामी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रेहान विरानी ब्लॉक अध्यक्ष तोगेश साहू ऋषभ ठाकुर विक्रम साहू विष्णु सिन्हा अनूप नेताम लेखराम साहू विलास देवांगन विलास देवागन रोशन साहू देवा साहू देवेंद्र मंडावी उमेश यादव लेखराम ध्रुव चेतन मरकाम हिमांशु सिन्हा लोचन बोगरे ऋषिकांत नेताम योगिराज चंद्राकर संतोष साहू योगेश निर्मलकार हुलश साहू तुलेश साहू जेवेंद्र साहू राजा साहू विजय साहू हेमलाल बंजारे आर्यन चंदेल अमर नाग हिमांशु नाग दिनेश यादव आनंद नाग आर्यन रामटेके विनीत नेताम शामिल हुए.