Uncategorized

खुद को विदेशी नागरिक बताकर दुकान में डॉलर नोट के बदले भारतीय करेंसी की मांग कर की धोखाधड़ी,दो गिरप्तार

अन्य राज्यों में भी की है ठगी, आरोपियों को पकडनें में घटना स्थल धमतरी से बस्तर तक खंगाले गए 200 सीसीटीवी फुटेज

आरोपियों के कब्जे से 12 विदेशी नोट एवं 1 महिन्द्रा एक्सयूवी, 30 हजार नगद जप्त

धमतरी दिनांक 20 सितम्बर को प्रार्थी श्रवण साहू पता मोहंदी थाना मगरलोड जिला धमतरी ने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि शाम के समय प्रार्थी के घर लगा हुआ प्रार्थी का छड़ सीमेंट के दुकान में एक अज्ञात काले रंग की लंबी कार में एक पुरुष, एक महिला, प्रार्थी के दुकान में गया और अपने आप को स्वयं विदेशी नागरिक सऊदी अरब का होना बताकर प्रार्थी के सीमेंट दुकान में एक डालर का नोट 500 रूपये के नोट के बदले 2000 रूपये का नोट देगें कहने पर प्रार्थी ने अपने घर में रखे आलमारी से 500-500 रूपये के 140 नोट कुल 70000 रूपये को निकालकर उक्त अज्ञात लोगो को दे दिया, वे लोग कार से पैसा लेकर आ रहा हूँ कहते हुए प्रार्थी को बगैर पैसा दिये फरार हो गया कि रिपोर्ट पर थाना मगरलोड में धारा 420, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु घमतरी के द्वारा घटना स्थल में लगे सीसीटीवी कैमरा एवं आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरा को बारीकी से खंगालते हुये, अज्ञात आरोपियों की पता तलाश करते हुये घटना स्थल ग्राम मोहंदी मगरलोड से धमतरी, काकेर, कोण्डागांव, जगदलपुर, दतेवाडा तक लगे सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से देखा गया एवं अज्ञात आरोपियो की पतासाजी के दौरान, उक्त घटना में करीबन 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरा को देखा गया एवं सायबर सेल तकनीकी जिला धमतरी के द्वारा तकनीकी साक्ष्यों की मदद लेकर लगातार अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। सायबर सेल तकनीकी टीम के द्वारा अज्ञात आरोपियों का जिला रायपुर के आसपास होने की सूचना पर सायबर सेल एवं थाना मगरलोड की टीम के द्वारा अज्ञात आरोपियो को कड़ाई से पूछताछ करने पर उक्त घटना को स्वीकार करने पर विधिवत् कार्यवाही करते न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।गिरफ्तार आरोपियों में इस्माईल अली पिता काजम अली 46 साल पता श्रीनगर इमाम बरगद हसमी हाल पता लछपत नगर दिल्ली, कातिमा अली पति मोहम्मद इस्माईल अली 41 साल पता श्रीनगर इमाम बरगद हसमी हाल पता लछपत नगर दिल्ली शामिल है.उक्त आरोपियों को पकड़ने में सायबर सेल तकनीकी प्रभारी उप निरीक्षक रमेश साहू, थाना प्रभारी मगरलोड़ उप निरीक्षक चन्द्रकांत साहू एवं सायबर सेल टीम भूमिका रही है।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!