Uncategorized
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर दर्री हुए विविध धार्मिक आयोजन
धमतरी। अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अभिजीत मुहूर्त में 22 जनवरी को हुआ। इस अवसर पर ग्राम दर्री में सुबह के 7 बजे से सुंदरकांड पाठ व हनुमान चालीसा 11 बजे तक हुआ। 12 से 3 बजे तक (श्री राम कथा) पंडित विष्णु प्रसाद दुबे का प्रवचन हुआ। 11बजे से अयोध्या से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का लाईव टीवी प्रसारण हुआ। अपरान्ह 3:बजे से ग्राम के विभिन्न गलियों व मोहल्ले में शोभायात्रा रात 10 बजे तक चला। सांध्य पूजन के साथ अपने घरों में रंगोली सजाये दीपमालिका सजाकर दीपोत्सव मनाया गया। भोग भंडारा बाजार चौक दर्री में, एवं प्रसादी वितरण हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहें।