भखारा:बिजली ऑफिस में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू,कई पुराने मीटर खाक
भखारा-शनिवार शाम भखारा बिजली परिसर में भयानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटे बढ़ने लगी। स्थानीय नगर पंचायत और नागरिकों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। धमतरी से फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।आग आसपास नहीं फैली वरना बड़ा हादसा हो सकता था।शनिवार की शाम लगभग 6:15 बजे कनिष्ठ अभियंता छत्तीसगढ़ पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बिजली ऑफिस के परिसर में चिंगारी निकली। देखते ही देखते ही चिंगारी फैलने लगी और वहां पर जो पुराने मी रखे थे वह आग की चपेट में आ गए। चूंकि मीटर कार्टून में बंधा हुआ था इसलिए आज की लपटें और फैलने लगी। ऑफिस सड़क किनारे होने की वजह से कौतूहलवस लोग देखने के लिए खड़े हो गए थे, जिसकी वजह से भीड़ लग गई थी। बीच-बीच में ब्लास्ट होने की आवाज भी आ रही थी। सूचना मिलते ही नगर पंचायत से टैंकर और स्थानीय लोग बाल्टी से पानी लेकर बुझाने की कोशिश कर रहे थे। तब तक लाइट बंद कर दिया गया.विडंबना है कि आग लगने के दौरान वहां पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी ऑफिस में मौजूद नहीं था। धमतरी फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। लगभग आधे घंटे में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. कार्यपालन अभियंता श्री बंजारे ने बताया कि अचानक आग लगने से 1000 से ज्यादा पुराने मीटर जल गए। कल इसकी विस्तृत जांच होगी तभी बता पाना संभव होगा कि कितने का नुकसान हुआ है और आग कैसे लगी।