बजट में सभी वर्गों के हितों व भविष्य का ख्याल रखा गया है : इंदर चोपड़ा
पूर्व विधायक ने बेहतर बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का जताया आभार
धमतरी। पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा ने केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बजट देश की तरक्की में मील का पत्थर साबित होगा। यह बजट मोदी सरकार के दूरगामी सोच को दर्शाता है। बजट में सभी वर्गों के हितों व भविष्य का ख्याल रखा गया है।
श्री चोपड़ा ने बजट को सर्वस्पर्शी और सर्वसमावेशी बताया। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बेहतर व प्रभावी बजट देने हेतु आभार जताया। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अगले 5 साल में ग्रामीण इलाकों में दो करोड़ और घर बनाए जाएंगे। आयुष्मान भारत का फायदा अब सभी मितानिन बहनों,आंगनवाड़ी सहायिकाओं को मिलेगा। सबका साथ, सबका विकास मंत्र के साथ सरकार ने चुनौतियों पर काबू पाया और अर्थव्यवस्था को नई ताकत मिली है। अब तक हमारी सरकार में पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 3 करोड़ घर बनाने का काम पूरा हुआ तो वहीं 2 करोड़ घर अगले 5 साल में और बनाए जाएंगे, 4 करोड़ किसानों को पीएम फसल योजना का लाभ मिला है,अब टैक्स पेयर्स को सीधा मिलेगा फायदा, कृषि जलवायु क्षेत्रों में विभिन्न फसलों पर नैनो डीएपी का प्रयोग किया जाएगा। तो वहीं 40 हजार से अधिक रेल कोच को वंदेभारत की तज़र् पर बनाया जाएगा, महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु 3 करोड़ से अधिक बहनों को मजबूत करते हुए लखपति दीदी बनाया जाएगा साथ ही तीन बड़े रेल कॉरिडोर बनाये जाएंगे जिससे देश विकास की ओर अग्रसर होगा। उन्होंने ने कहा अंत्योदय के प्रण व समग्र विकास के संकल्प को आकार देता यह बजट नये भारत के स्वर्णिम युग को और मजबूती प्रदान करेगा।