जहां धार्मिक अनुष्ठान, वहां सम्पूर्ण तीर्थ विद्यमान : रंजना साहू
धमतरी। पांच दिवसीय संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा आयोजन कटेश्वर महादेव मंदिर कांटा तालाब सुभाष नगर वार्ड धमतरी में आयोजित हुई, जहां पर पंडित भागवत आचार्य श्री शिवानंद जी महाराज (शिवदत्त उपाध्याय) के श्रीमुख से विभिन्न कथाओं का बखान कर रहे है, जिसके पंचम दिवस पर महाराज के श्रीमुख से कार्तिकेय जन्म, प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जन्म, द्वादश ज्योतिर्लिंग कथा सभी श्रोतागणों को सुनाएं, इस पावन अवसर पर शिव महापुराण कथा सुनने पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू पहुंची। सर्वप्रथम व्यास पीठ का आशीर्वाद लेकर सभी श्रोतागणों के साथ कथा का रसपान किए, श्रीमती साहू ने कथा श्रवण कर कहा कि जंहा धार्मिक अनुष्ठान, वहां सम्पूर्ण तीर्थ विद्यमान होते हैं, जहां कीर्तन, भजन, सत्संग महापुराण कथाए, श्रीराम चरित मानस कथा जैसे धार्मिक आयोजन होते है वहीं संपूर्ण तीर्थ हैं। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि भगवान भोलेनाथ अवघटदानी है जो एक लोटा जल से प्रसन्न हो जाते हैं, नित प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा अर्चना कर दुख संताप से मुक्ति मिल सकती है, सुख हो या दुख सभी समय पर प्रभु को याद करें तो हमारा जीवन धन्य हो जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक के साथ शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू, शहर महिला मोर्चा अध्यक्ष रितिका यादव, समाजसेवी लता अवनेंद्र साहू कथा श्रवण करने पहुंची। जहां बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित रहे।