भाजपा पार्षदों ने की एलईडी स्ट्रीट लाइट के टेंडर को निरस्त कर 24 लाख की रिकवरी की मांग
गुणवत्ताहीन एलईडी के मुद्दे पर भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने लिया संज्ञान
धमतरी। शहर के पहले 22 वार्डों फिर तीन वार्डों में एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु लगभग 39 लाख रुपए का ठेका मई महीने में हुआ था जिसकी कार्यावधि 1 महीने थी लेकिन अनुबंध कंपनी द्वारा नियत समय में कार्य को तो पूरा नहीं किया गया बल्कि निविदा की शर्तों का घोर उल्लंघन करते हुए 230 खंभों में लगाए गए आधे से अधिक स्ट्रीट लाइट खराब हो जाने के बावजूद अनुबंध ठेका कंपनी को 24 लाख रुपए का भुगतान कर दिया गया, इसके बाद से इस निविदा पर ही प्रश्न चिन्ह उठने लगा है कहा तो यहां तक जा रहा है कि लोकल कंपनी के लाइटों पर ब्रांड लगाकर सप्लाई किया गया है, इन सभी तथ्यों से धमतरी शहररहित एवं जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त महामंत्री रामू रोहरा ने तुरंत पूरे प्रकरण का सूक्ष्मता से संज्ञान मे लिया है। इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा के नेतृत्व में भाजपा के पार्षदों पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा धनीराम सोनकर, बिशन निषाद, दीपक गजेंद्र, श्यामलाल नेताम, प्रकाश सिन्हा, हेमंत बंजारे, अज्जू देशलहरे, मिथिलेश सिन्हा, ईश्वर सोनकर, प्राची सोनी, सरिता आसाई, सुशीला तिवारी, रश्मि दिवेदी, नीलू डागा, रितेश नेताम द्वारा कमिश्नर विनय पोयाम से इस गंभीर विषय पर निरंतर ध्यान आकर्षित कराया गया लेकिन अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है बल्कि यहां तक की पार्षदों ने 24 लाख रुपए के भुगतान की रिकवरी करते हुए नया लाइट लगाने हेतु संबंधित कंपनी को निर्देशित करने की मांग की थी। परंतु निगम के जिम्मेदार लोगों द्वारा नोटिस देकर अपने कर्तव्य का इतिश्री कर लिया गया जो इस प्रक्रिया पर ही संदेह उत्पन्न करता है।