Uncategorized
हाइवा की चपेट में आकर मोटरसायकल सवार की मौके पर मौत
कुरूद। कुरूद में हादसे थम नहीं रहा। शनिवार शाम फिर एक व्यक्ति की जान तेज रफ्तार हाइवा ने ले ली। दुर्घटना में मोटर साइकिल सवार अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद से हाइवा चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर कुरूद पुलिस मौके पर पहुंची और अधेड़ दूजराम को सिविल अस्पताल कुरूद पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे स्पॉट डेट बताया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बोरझरा निवासी दूजराम साहू पिता कंगालू राम साहू 52 वर्ष शनिवार को अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने ग्राम परखंदा आया था। शाम लगभग 5:30 बजे परखंदा से कुरूद लौट रहा था तभी उमरदा नहर पुल में तेज रफ्तार से आ रही हाईवा वाहन ने बाइक सवार दूजराम को अपनी चपेट में ले लिया जिससे दूजराम साहू की मौत हो गई।