Uncategorized
युकां ने निकाली मशाल रैली, केंद्र सरकार से मांगा रोजगार व न्याय
कुरूद। न्याय दो रोज़गार दो अभियान के तहत कुरुद में विधानसभा युवा कांग्रेस के तत्वावधान में कांग्रेस भवन कुरुद से मशाल रैली निकालकर केंद्र के मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करके विरोध प्रदर्शन किया गया।
मशाल रैली में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, प्रहलाद चन्द्राकर, रमेसर साहू, मनीष साहू, देवव्रत साहू, महिम शुक्ला, भारतभूषण साहू, डुमेश साहू, पुखराज साहू, चुम्मन दीवान, उत्तम साहू, प्रदेश सचिव एनएसयूआई योगेश साहू, प्रदीप साहू, तुकेश साहू, योगेश साहू, एवन साहू, लेखराम यादव, मनीष साहू, मनोज साहू, भूषण साहू, गीतू साहू, धनेश्वर, सहित अनेक युवा कांग्रेसी उपस्थित रहे।