शहर को गांव से जोड़ने और आवागमन आसान करने साढ़े तीन करोड़ की लागत से बनेगा शहरी वैकल्पिक बायपास
महापौर ,जिलाध्यक्ष, एम आई सी मेम्बर एवं नेता प्रतिपक्ष, पार्षदगणो ने किया मार्ग का शिलान्यास
धमतरी। शहर के बीच से यातायात का दबाव कम कर लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने नगर निगम ने पहल की है। साढे तीन करोड रुपए की लागत से केनाल बायपास मार्ग बनेगा जिससे करीब एक दर्जन गांव के लोग शहर के बीच से गुजरने की बजाये सीधा नेशनल हाईवे से जुड़ जाएंगे। यातायात के दबाव से धमतरी को निजात दिलाने वाले इस प्रमुख कार्य में से आज पावर हाउस केनाल से मुजगहन तक (धमतरी बायपास मार्ग )का शिलान्यास बुधवार को मुख्य अतिथि महापौर विजय देवांगन एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता शरद लोहाना जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी धमतरी एवं विशिष्ट अतिथि मोहन लालवानी अध्यक्ष द्वियांग सलाहकार समिति,जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशू चंद्राकर,निगम लोक निर्माण अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी एम आई सी मेम्बर राजेश पांडे,कमलेश सोनकर निगम नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा एवं शहरी एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
शहर का वैकल्पिक केनाल बायपास मार्ग बिजली ऑफिस के आगे एक ओर नेशनल हाईवे से नवागांव वार्ड होते हरफतराई तथा दूसरी ओर पावर हाउस केनाल से मुजगहन(धमतरी बायपास मार्ग)में मुख्य बायपास तक बनेगा। इससे हरफतराई समेत आसपास के गांव के लोगो को रायपुर रोड नेशनल हाईवे में आने के लिए शांति कालोनी चौक, सिहावा चौक, बस स्टैंड होकर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी, वहीं मुजगहन व आसपास के गांव के लोग इसी वैकल्पिक बायपास मार्ग से पावर हाउस बस स्टैंड सिहावा चौक पहुंचेंगे एवं इधर उधर आए बिना सीधा नेशनल हाईवे पकड़ लेंगे, इससे लोगो की राह आसान होगी वहीं शहर से यातायात का दबाव कम होगा, यही कारण है कि इस कार्य को निगम की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। महापौर ने बताया कि यातायात के दबाव अधिक होने के कारण हादसे का खतरा बना रहता है तथा लोगो को आवागमन में परेशानी होती है। इस समस्या से निजात के लिए गांवों को सीधा शहर से जोड़ने वाले मार्ग की दरकार है। आवश्यकता को देखते हुए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था, जिसे स्वीकृति मिलने के बाद काम का शिलान्यास किया गया है। केनाल बायपास के लिए जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी का विशेष प्रयास रहा, इनके द्वारा नवागांव वार्ड को केनाल से जोड़ने अपने पूर्व कार्यकाल में गोल्डन रोड बनवाया और नेशनल हाईवे से नवागांव मोड़ केनाल में सड़क बनवाई गयी थी, वहीं केनाल बायपास से गांवों को जोड़ने लगातार मांग उठाया। कार्यक्रम में अतिथियों के साथ निगम इंजीनियर लोमस देवांगन एवं असीसटेंट इंजिनियर टिकेश्वर साहू,ठेकेदार मोहित जैन एवं मुजगहन के पूर्व सरपंच ओमेश्वर साहू,रत्नाबांधा के पूर्व सरपंच फकीर वर्मा एवं ओमप्रकाश साहू,दुलेश साहू,रामभगत साहू,लक्ष्मी आदि उपस्थित थे।