Uncategorized
जिले में मिलर्स द्वारा एक लाख 45 हजार क्विंटल धान किया गया उठाव
3 मिलर्स के विरुद्ध कार्यवाही और 4 मिलर्स की बैंक गारंटी का 6.10 करोड़ रुपए की राशि की गई राजसात
धमतरी 15 दिसंबर 2024/खरीफ विपणन वर्ष 2024_25 के तहत जिले में कुल 1 लाख 28 हजार 410 किसान पंजीकृत हैं। जिला खाद्य अधिकारी श्री बी एस कोर्राम ने बताया कि 13 दिसंबर तक कुल 26 लाख 89 हजार 460 क्विंटल धान उपार्जन किया गया है। वहीं 178 पंजीकृत राइस मिल हैं। धान की अनुबंध मात्रा 92 लाख 40 हजार 376 क्विंटल है तथा मिलर्स को जारी डी.ओ. की मात्रा 3 लाख 16 हजार 340 क्विंटल एवं मिलर्स द्वारा धान उठाव 1 लाख 45 हजार क्विंटल है। इसी तरह कोचियो का 55 प्रकरण दर्ज कर 4 हज़ार 930 क्विंटल धान जब्त किया है। उन्होंने बताया कि 3 मिलर्स के विरुद्ध कार्यवाही कर काली सूची में दर्ज किया गया है और 4 मिलर्स के बैंक गारंटी का 6.10 करोड़ रूपए की राशि राजसात की गई है।