Uncategorized
विस अध्यक्ष डॉ रमन सिंह को जन्म दिन की बधाई देने पहुंचे भाजपा नेता समाजसेवी पं राजेश शर्मा
छग को भारत के पटल में विकसित राज्य के श्रेणी में लाकर विकास के मूल मंत्र को धरातल पर उतारने वाले कर्म योद्धा है डॉ रमन सिंह -पं.राजेश शर्मा
पूर्व मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह को जन्म दिन पर बधाई देने भाजपा नेता समाजसेवी पं राजेश शर्मा धमतरी की अधिष्ठात्री देवी मां विंध्यवासिनी मैया का आशीर्वाद स्वरूप माता की चुनरी और प्रसाद भेट कर जन्म दिन पर शुभकामनाए देकर स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कमान किए.
पं राजेश शर्मा ने कहा डॉ रमन सिंह ने 15 साल मुख्यमंत्री रह कर जन जन की सेवा और छत्तीसगढ़ को भारत के पटल
में विकसित राज्य के श्रेणी में लाकर विकास के मूल मंत्र को धरातल पर उतारने वाले कर्म योद्धा है.पं शर्मा के साथ बधाई देने प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष हेमलता शर्मा जिला पंचायत सदस्य खुबलाल ध्रुव विकास शर्मा उपस्थित रहे.