Uncategorized
भाजपा प्रदेश महामंत्री ने संत गाडगे चौक में किया प्रतिमा का अनावरण
संत गाडगे का संपूर्ण जीवन समाज के उत्थान के लिए समर्पित रहा-रामू रोहरा
धमतरी-भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने संत गाडगे की प्रतिमा का अनावरण किया।इस अवसर पर उपस्थित वार्डवासियों को संबोधित करते हुए श्री रोहरा ने कहा कि संत का संपूर्ण जीवन समाज के उत्थान के लिए सर्मपित रहता है।श्री रोहरा ने कहा कि संत गाडगे ने हमेशा स्वच्छता को प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में विष्णु देव साय की सरकार आयी तब से विकास के साथ सामाजिक सरोकार के कार्य भी किए जा रहे हैं। उन्होंने भाजपा पार्षद श्यामा साहू की तारीफ करते हुए कहा कि जिन्होंने अपनी पार्षद निधि से इस चौक पर मूर्ति स्थापित करवायी.