नयापारा वार्ड मे सामुदायिक भवन का महापौर विजय देवांगन,पार्षद सहित वार्ड के वरिष्ठ जनों द्वारा किया गया लोकार्पण
धमतरी – नयापारा वार्ड मे इंद्रा नगर आंगनबाड़ी के पास सामुदायिक भवन का लोकार्पण मुख्य अतिथि महापौर विजय देवांगन,वार्ड पार्षद पूर्णिमा गजानंद रजक सहित वार्ड के वरिष्ठ जनों द्वारा सम्पन्न हुआ.
सामुदायिक भवन का लोकार्पण होने पर वार्ड वासियों ने महापौर विजय देवांगन,वार्ड पार्षद पूर्णिमा गजानंद रजक सहित पूरे नगर निगम का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया.इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन ने कहा कि पार्षद एवं वार्ड वासियों के मांग पर सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया है श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र में सामुदायिक भवन बन जाने से सांस्कृतिक धार्मिक सामाजिक आयोजन के साथ अन्य आयोजनों के लिए वार्ड में ही एक उचित स्थान मिल जायेगा. महापौर ने आगे कहा मंशानुरूप शहर मे विकास कार्य कराए जा रहे है और आगे भी वार्डो मे सभी विकास कार्यो को प्राथमिकता देते हुए योजनाबद्ध तरीके से कराया जायेगा.इस दौरान राजेश यादव,सुरेश राजपूत,टिंकू यादव,कौशल देवांगन,संतोष नाग,कमलेश निषाद,लता रजक,बल्लू निर्मलकर,आरती शर्मा,मालती ठाकुर,शंकर निषाद,अमरू कुंजन,राजेंद्र ध्रुव,दुलारी बाई सोनकर,दीपिका रजक,राजकुमारी वर्मा,उर्मिला निषाद,सीता निषाद सहित वार्डवासी अधिक संख्या में उपस्थित थे।