विधायक , महापौर , जिला अध्यक्ष व पार्षदों की उपस्थिति में लाखों के निर्माण कार्यो का हुआ लोकार्पण
हटकेशर वार्ड को विकास के मुख्यधारा से जोड़ते हुए विधायक ओंकार साहू व नगर निगम के प्रथम नागरिक महापौर विजय देवांगन , कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद लोहाना व उपस्थित अतिथियों ने लाखों के निर्माण कार्य लोकार्पण विधिवत पूजा अर्चना , फिता काटकर व पट्टिका का अनावरण करके किया. जिसमे नवनिर्मित देवांगन सामुदायिक भवन का लोकार्पण , जिम भवन का लोकार्पण , मुक्तिधाम में प्रतीक्षालय व अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण साथ में वार्ड में सर्व समाज के लिए सामुदायिक भवन का लोकार्पण शामिल हैं | धमतरी विधायक ओंकार साहू नें कहा हटकेशर वार्ड मे आज महापौर विजय देवांगन व हमारे पार्षदो के संयुक्त प्रयास से वार्ड मे चाहुमुखी विकास देखने को मिल रहा हैं.उन्होंने कहा व्यायाम शाला का लोकार्पण किसी भी समाज या समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होता है, क्योंकि यह स्वास्थ्य और फिटनेस के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने का एक माध्यम है। यह समाज को स्वस्थ और ऊर्जावान बनाने में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो भविष्य में स्वस्थ धमतरी के निर्माण की दिशा में सहायक सिद्ध होगा। महापौर विजय देवांगन ने कहा मुक्तिधाम का लोकार्पण एक महत्वपूर्ण कार्य है, जिसमें समाज के लोगों को अंतिम संस्कार की सुविधाए मुहैया कराया जाता है | उन्होंने कहा मुक्तिधाम का निर्माण समाज की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किया जाता है, ताकि अंतिम संस्कार की प्रक्रिया आसानी से और सम्मानपूर्वक की जा सके। इसके माध्यम से लोगों को एक अंतिम विदाई मिलती है। जिला अध्यक्ष शरद लोहान ने कहा सर्व समाज के लिए 25 लाख के सामुदायिक भवन का निर्माण स्थानीय लोगों के जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किया गया है, ताकि यहाँ के लोग अपने विभिन्न सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों को कम लागत में संपन्न कर सकें। यह भवन विशेष रूप से मध्यम वर्ग और छोटे वर्ग के परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण सहारा बनेगा,जिनके लिए बड़े और महंगे भवन का इस्तेमाल करना संभव नहीं होता। उन्होंने कहा अभी तक धमतरी शहर में 25 -25 लाख के लागत से ऐसे दस भवन बन चुके हैं | जो महापौर की दूरदर्शी सोच का परिणाम हैं | यह पहल न केवल शहर के सामाजिक व सांस्कृतिक जीवन को समृद्ध करती है बल्कि लोगों के आर्थिक स्थिति को भी मजबूत करती है. इस भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश ठाकुर सदस्य आवस,पर्यावरण एवं लोक निर्माण नगर निगम धमतरी , पार्षद शीतल पारा सूरज गहरवाल , पार्षद गीतांजलि महिलांगे , चैन सिंह साहू , शालिक साहू , शांतिलाल देवांगन सहित बड़ी संख्या में वार्डवासियों की उपस्थित रही.