Uncategorized
जिले के 123 यात्री श्रीरामलला दर्शन के लिये अयोध्या धाम हुए रवाना
जनप्रतिनिधियों ने विकासखंडों से बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
धमतरी/ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के श्रीरामलला दर्शन योजना के तहत् आज जिले के 123 यात्री अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए। यात्रियों की बसों को जिले के विकासखंडों से जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी, पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि बीते दिनों कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी और पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय तथा समिति के सदस्यों की उपस्थिति में यात्रियों का चयन लॉटरी पद्धति से किया गया था। जिसमें से आज 123 यात्री श्रीरामलला के दर्शन हेतु अयोध्या धाम रवाना हुए।