भगवान हरिहर के भजनामृत से सराबोर हुए भक्त, आनंद पवार फैंस का एक और सफल आयोजन
हटकेश्वर में सबने मिलकर गाई शिवनाथ की महिमा
आज नंदी चौक कोष्टापारा में होगी भजनामृत की प्रस्तुति
धमतरी। आनंद पवार फैंस के तत्वावधान में हटकेश्वर स्कूल चौक कला मंच में भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भजनामृत मानस परिवार कवर्धा ने अपनी प्रस्तुति दी, इस संध्या 8 बजे दीप प्रज्वलित कर एवं भगवान शिव के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, दीप प्रज्वलन में युवा नेता आनंद पवार,पार्षद गीतांजली महिलांगे, सुरज गहरवाल, सोमेश मेश्राम, दीपक सोनकर, लक्ष्मी नारायण साहू, नंदू जसवानी, ऋतुराज पवार, रणजीत छाबड़ा, वीना देवांगन,आलोक पाण्डे, चन्द्रबली गहरवाल, बाबा यादव, ललित भांडे, तरुण भांड़े, शक्तिमान बाबर सहित वार्ड के अन्य वरिष्ठजन उपस्थित रहे।इसके बाद कवर्धा से आए आशीष राजपूत एवं उनकी भजन मंडली द्वारा शिव भजन,कृष्ण भजन,राम भजन सहित अन्य कई भजनों की प्रस्तुति देकर समा बांधा गया,जिसे उपस्थित जन मानस आनंद से सराबोर हो गया।
कलाकारों में मुख्य रूप से आशीष राजपूत, फिरतु निर्मलकर, प्रदीप कौशिक, सृष्टि अग्रवाल, कृष्ण कुमार, पप्पू टांडिया, विजय मानिकपुरी, उमेश, लोमस ने प्रस्तुति दी। धमतरी के गायक नवीन सोनी ने भी एक भजन भगवान शिव के चरणों में अर्पित किया। आनंद पवार फैंस के मेन्टर युवा नेता आनंद पवार ने कहा कि भगवान शिव के प्रिय सावन और भगवान श्री हरि विष्णु के पावन पुरुषोत्तम मास का यह संयोग लगभग 19 वर्षों के बाद बना है, इस विशेष हरिहर संयोग में ईश्वर के भजन की महत्ता हमारे शास्त्रों में विदित है,भगवान विष्णु जिन्हें जगत के पालन हार के रूप में जाना जाता है और भगवान शिव जिन्हें संहारक के तौर पे जाना जाता है,इन दोनों के परस्पर संयोग से ही इस धरती में जीवन की अवधारणा की जाती है और ये दोनों एक दूसरे के पूरक है,हरिहर के यह विशेष संयोग हमें अपने दुर्गुणों को भस्म करके अपने सद्गुणों के पालन और उन्हें उत्तमता की ओर ले जाने की प्रेरणा देता है।इस कार्यक्रम में विक्रांत पवार, ज्ञानेश्वर चौहान, मुकेश रणसिंह,कैलाश यादव,देवराम बंदे, प्यारीराम साहू,सालिकराम साहू,श्यामा रावटे, गोपी सेन, पंकज देवांगन,गुरु गोपाल गोस्वामी,विक्की कृदत,धर्मेंद्र देवांगन, संकेत गुप्ता,तुषार जैस सहित आनंद पवार फैंस के सदस्य एवं सैकड़ो की संख्या में वार्डवासियों उपस्थित रहे।
आनंद पवार फैंस ने की रुद्राभिषेक में उपस्थित होने की अपील
धमतरी के महिमसागर वार्ड में भगवान शिव के पंचमुखी स्वरूप के दर्शन स्वयंभू शिवलिंग के रूप में होते है,यह मंदिर बेहद प्राचीन है लेकिन धमतरी में बहुत कम लोग है जिन्हें इस मंदिर के बारे में जानकारी है, 31 जुलाई को सोमवार पुरुषोत्तम मास की मासिक शिवरात्रि है जिसे प्रदोष के नाम से जाना जाता है, इस दिन पार्थिव शिवलिंग बनाकर रुद्राभिषेक करने का बहुत महत्व है। इस उपलक्ष्य पर पंचमुखी शिव मंदिर में सामुहिक पार्थिव शिवलिंग रुद्राभिषेक का कार्यक्रम रखा गया है,जिसमें 3 पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ यह पुण्य कृत्य संपन्न होना है,जो पूर्णत: निशुल्क है, इस कार्यक्रम हेतु घर से पार्थिव शिव लिंग बनाकर एवं यथाशक्ति पूजा सामग्री ले कर आना है,आनंद पवार फैंस ने समस्त नगरवासियों से अपील की है कि इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर इस पुण्य बेला के सहभागी बनें।