प्राइम लोकेशन में दुकान खोलने का सुनहरा अवसर,निगम ने दुकान आवंटन के लिए जारी किया टेंडर
अलग अलग जगहों के 60 दुकानों के की गई है निविदा आमंत्रित
धमतरी- आय के स्रोत को बढ़ाने नगर निगम द्वारा धमतरी शहर के अंदर विभिन्न प्राइम लोकेशन पर निर्मित दुकानों का आवंटन करने हेतु निविदा निकली गई है।करीब अलग अलग जगहों के 60 दुकानों के निविदा आमंत्रित की गई है.नगर निगम द्वारा सिहावा चौक स्थित ऑडिटोरियम में 14 दुकान, सदर उत्तर वार्ड स्थित शॉपिंग कांप्लेक्स के प्रथम तल में 3 दुकाने, रामपुर वार्ड पानी टंकी के पास 2 दुकाने,जालमपुर वार्ड शिवराज ग्रीन में सामने 2 दुकानें, नगर पालिका निगम हाई स्कूल के पीछे नेहरू स्कूल के पास 3 दुकाने शामिल है।बालक चौक स्थित कॉम्प्लेक्स में द्वितीय एवं तृतीय तल में कुल 33 दुकानें, रत्नाबांधा रोड स्थित आईडीएसएमटी योजना अंतर्गत निर्मित कॉम्प्लेक्स में 3 दुकाने, इतवारी बाजार स्थित आईडीएसएमटी योजना अंतर्गत निर्मित कॉम्प्लेक्स 1 दुकान वह नगर पालिका हाई स्कूल के पीछे स्थित परिसर में एक दुकान की निविदा निकाली गई है।
*आवेदन प्रक्रिया से लेकर निविदा खोलने की तिथि की गई है निर्धारित*
16 जनवरी 2024 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है, कोरा निविदा प्रपत्र हेतु आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी,निविदा प्रस्तुत करने जी अंतिम तिथि 24 जनवरी तथा 29 जनवरी निविदा खोलने की तिथि निर्धारित की गई है।अधिक जानकारी के किए राजस्व विभाग शाखा के लिपिक तरुण गजेंद्र 8319822779 से कर सकते है।