टी-20 विश्व विजय से भारत के विश्व नेतृत्व का संकल्प और हुआ मजबूत – पं. राजेश
क्रिकेट के साथ दुनिया की हर पिच पर दिखेगा भारत का यॉर्कर और स्ट्रेट ड्राइव
धमतरी। शनिवार की रात पूरी दुनिया ने देखा कि भारत ने दुनिया की दिग्गज क्रिकेट टीम को कैसे मात दी और फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को उसी की धरती पर हरा कर विश्व विजेता के सिंहासन पर कब्जा जमाया। समाजसेवी और भाजपा नेता पँ राजेश शर्मा जो कि खुद एक क्रिकेट लवर है उन्होंने टीम इंडिया के गौरवशाली जीत पर बधाई देते हुए कहा कि विराट की विराट पारी सूर्य कुमार का चौंधियाने वाला कैच हार्दिक का हृदय जीतने वाला ओवर रोहित शर्मा की रॉकिंग कप्तानी और द्रविड़ की दांव जीतने वाली कोचिंग से भारत ने टी 20 वल्र्डकप जीत कर हम 140 करोड़ भारतीयों को विश्व विजेता बनने का अद्भुत अनुभूति कराई है देश इस विजय को हमेशा याद रखेगा। पँ राजेश ने कहा कि टीम इंडिया ने भारत के बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक के हृदय को गर्व से भर दिया है। वहीं पूरी दुनिया मे देश का मान हिमालय की ऊंचाई जैसा ऊंचा किया है, ये सिर्फ एक टूर्नामेंट की जीत भर नही है बल्कि इससे अब पूरी दुनिया को नेतृत्व और दिशा देने के भारत के संकल्प को बेहद मजबूती मिली है, क्रिकेट तो जीत लिया अब दुनिया की हर पिच पर भारतीयों की स्ट्रेट ड्राइव और भारत का ही यॉर्कर दिखेगा।