राइस मिलरों की मांगो को पूरा करने की मांग को लेकर विधायक ओंकार साहू ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
विधायक ओंकार साहू ने विष्णु देव साय जी मुख्यमंत्री दयाल दास बघेल , मंत्री खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग,केदार कश्यप , मंत्री, सहकारिता विभाग को पत्र लिखकर छ.ग. राईस मिलर्स की प्रमुख पांच सूत्रीय मांगो को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है .पत्र में धमतरी जिले मे पूरे प्रदेश की अपेक्षा सर्वाधिक राइस मिल है, गत कई दिनों से राईस मिलर्स संघ अपनी प्रमुख पांच मांगो को लेकर हड़ताल में है। जिसके कारण शासन द्वारा किसानों से खरीदी गई धान का उठाव कार्य प्रभावित हो रहा है।राईस मिलर्स संघ अपनी प्रमुख मांग कस्टम मिलिंग प्रोत्साहन राशि को पूर्व की तरह 120 रूपये यथावत् रखा जाए। वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 तक के कस्टम मिलिंग की बकाया राशि का भुगतान तत्काल किया जावें।वर्ष 2021-22 से 2023-24 तक के एफआरके की बकाया राशि का भुगतान तत्काल किया जावें। वर्ष 2021-22 से 2023-24 तक के परिवहन की बकाया राशि का भुगतान तत्काल किया जावें। वर्ष 2021-22 से 2023-24 तक के बारदाने की बकाया राशि का भुगतान तत्काल किया जावें.अतः मुख्यमंत्री से निवेदन है कि राईस मिलर्स संघ की प्रमुख मांगो का अतिशीघ्र स्वीकृत करे.