Uncategorized
छत्रपति शिवाजी के शौर्य को मराठा समाज ने किया नमन
धमतरी। छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि पर उनके शौर्य को नमन किया गया। गौरतलब है कि मराठा समाज द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि उनके आदमकद प्रतिमा के समक्ष मनाई गई। छत्रपति शिवाजी चौक में आयोजित कार्यक्रम के तहत मराठा समाज अध्यक्ष दीपक लोढ़े ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज हिंदवी स्वराज के संस्थापक थे। वे एक महान प्रतापी योद्धा के अलावा भारतीय इतिहास में सर्वकालीन महानायको में से एक थे। पूर्व अध्यक्ष विनोद राव रणसिंह, योगेश बाबर ने भी शिवाजी महाराज के जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर महेन्द्र गायकवाड़, अशोक कावड़े, सतीश भांडुलकर, नरेन्द्र शिंदे, आशीष थिटे, मराठा महिला समाज की प्रदेश अध्यक्ष कविता बाबर, मुकेश पवार, कैलाश राव भोसले, सुशांत पवार, राजश्री रणसिंह, बिट्टू पवार, धर्मेन्द्र पवार, वैभव रणसिंह सहित अन्य मौजूद थे।