शिवालय का होगा जीर्णोद्धार, शिव करेंगे उद्धार
पँ राजेश शर्मा ने किया डोंगेश्वर धाम का निरीक्षण,निर्माण सामग्री की दी मदद
धमतरी जिले में मौजूद प्राचीन शिव मंदिरों में से एक है डोंगेश्वर धाम का शिव मंदिर, यहाँ दर्शन के लिए बड़ी संख्या में शिव भक्त जाते है लेकिन, समय के साथ डोंगेश्वर धाम के शिवालय जर्जर हालत में जाता जा रहा है अब इस प्राचीन मंदिर को तत्काल मरम्मत की जरूरत है, धमतरी वे समाजसेवी और भाजपा नेता पँ राजेश शर्मा ने डोंगेश्वर धाम के शिवालय का निरीक्षण किया और मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए सीमेंट छड़ जैसी निर्माण सामग्री की मदद अपनी तरफ से दी।
पँ राजेश शर्मा ने कहा कि महादेव सारी जगत के पालन हार है, वो पाने भक्तों का उद्धार करते है, और भक्तो का धर्म बनता है कि वो जर्जर हो रहे शिवालयों का अच्छा रखरखाव करे जीर्णोद्धार करें।पँ राजेश शर्मा के साथ डोंगेश्वर धाम मेला समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्राकर बल्ला सचिव यतीश भूषण श्रीवास्तव सहित धमतरी नगर निगम के पूर्व लोकनिर्माण सभा पति प्रकाश शर्मा, जिला पंचायत सदस्य खुबलाल ध्रुव, महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष हेमलता शर्मा, रामकुमार कौशल रामस्वरूप साहू तिलक साहू विकास शर्मा सहित गणमान्य उपस्थित रहे।