कुरूद पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन कर रहे दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
आरोपियों से 207 पौवा देशी मसाला शराब जप्त
थाना कुरूद को मुखबिर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति सुमेन्द्र कुमार ध्रुव, लाला ध्रुव प्रतिदिन रात्रि 10 बजे शराब भट्ठी बंद होने के बाद अवैध रूप से शराब परिवहन कर नया बाजार मछली मार्केट कुरूद के पास गोलू ढीमर नामक व्यक्ति को उक्त दोनों व्यक्ति शराब सप्लाई करते है कि सूचना पर थाना कुरूद स्टॉफ द्वारा मौके पर रेड कार्यवाही करने नया बाजार मछली मार्केट कुरूद के पास घेराबंदी कर तीन व्यक्ति अपने -अपने मोटर सायकल के उपर में थैला रखा हुआ था जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ने के दौरान गोलू उर्फ भानुप्रताप ढीमर अपने मोटर सायकल व थैला छोडकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया, दो व्यक्ति पकड़ा गया जप्त शराब का गया होण्डा मोटर सायकल में बैठा व्यक्ति अपना नाम लाला ध्रुव पिता टेकु राम ध्रुव 25 वर्ष निवासी भरदा एवं मोटर सायकल सुपर स्प्लेण्डर में बैठा व्यक्ति सुमेन्द्र कुमार ध्रुव पिता नरेश ध्रुव 19 वर्ष निवासी कुहकुहा का रहने वाला बताया एवं मो०सा० पल्सर को छोडकर भागे व्यक्ति के बारे में उक्त दोनों को पूछने पर भानुप्रताप उर्फ गोलू बीमर निवासी धोबनी पारा कुरूद रहने वाला एवं उसके द्वारा शराब मंगवाने पर अपने लाभ के लिये शराब लाकर देना बताये। दो व्यक्तियों के अलग-अलग तलाशी लेने पर लाला ध्रुव के पास रखे एक आशीकी पान मशाला के चैन वाला थैला में 77 पौवा देशी मसाला शराब प्रत्येक में 180-180 एम०एल० भरा हुआ कुल 13.860 बल्क लीटर कीमती 8470 रू० एवं सुमेन्द्र कुमार ध्रुव के पास रखे एक पीला लाल कलर के थैला जिसमें भूषण बर्तन भंडा लिखा में 50 पौवा देशी मसाला शराब प्रत्येक में 180-180 एम०एल० भरा हुआ कुल 9 बल्क लीटर कीमती 5500 रु० तथा भानु प्रताप ढीमर के द्वारा छोडकर भागे उक्त मो०सा० में रखे एक आशीकी पान मसाला के चैन वाला बेला में 80 पौवा देशी मसाला शराब प्रत्येक में 180 एम० भरा हुआ कुल 14,400 बल्क लीटर कीमती 8800 रू० जुमला शराब 207 पौवा देशी मसाला शराब 37.260 बल्क लीटर कीमती 22,770 रू० व तीनों मो०सा० कुल कीमती 1,35,000 रु०, जुमला किमती 1,57,770 रूपये मिलने पर गवाहों के समक्ष जप्त कर मौके पर आरोपीगण के विरूद्ध थाना कुरुद के अपराध क्र.373/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगण को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।प्रकरण में आरोपी भानुप्रताप उर्फ गोलू ढीमर फरार है जिसकी पतातलाश कर शीघ्र गिरफ्तार की जायेगी।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुरूद निरी.अरुण साहू,सउनि०कमिल चंद सोरी,प्रआर० हरीश साहू आर०संतोष ध्रुव,गहेश्वर साहु,सुजय मंडल,महेन्द्र सिन्हा,ललेश्वरी गावड़े, धनीराम,राजेश ध्रुव,
वाहन चालक आर० ओम नारायण सोनवानी का विशेष योगदान रहा।