विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने भखारा में निकाली हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा
धमतरी। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धमतरी द्वारा पूरे जिले में अलग-अलग समय पर हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा। इसी तारतम्य में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल भखारा द्वारा हनुमान जन्मोत्सव पर सैकड़ों बजरंगियों ने धूमधाम, हर्षोल्लास से भखारा नगर पंचायत में विशाल शोभायात्रा निकाली जिसमें जोश, उत्साह, उमंग भरने विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धमतरी के जिला पदाधिकारियों के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय पदाधिकारी मोहन साहू भी पहुंचे। धूमधाम से शोभायात्रा निकाली जिसमें हनुमान जी प्रतिमा झांकी की पूजा आरती नगरवासियों द्वारा की गई। जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद रामचंद देवांगन ने सभी बजरंगी कार्यकर्ता एवं नगरवासियों को हनुमान जन्मोत्सव की बधाई दी और राम मंदिर के निर्माण में बजरंगियों के पराक्रम और शौर्य को याद किया और साथ ही भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में कृष्ण जी की भव्य मंदिर निर्माण करने का आह्वान किया।
जिला कार्याध्यक्ष दीपक ठाकुर ने हनुमान जन्मोत्सव की बधाई देते हुए भगवा ध्वज के लिए दिए गए शौर्य बलिदान के बारे में बताया और भगवा ध्वज के सम्मान के प्रति जागरूक किया। प्रांत पदाधिकारी मोहन साहू ने राष्ट्र धर्म सर्वोपरि की बात कहते हुए युवाओं को अनुशासित और प्रशिक्षित होने के लिए संगठन द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने का आह्वान किया।
भव्य हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा में जिला सह संयोजक डाकेश्वर साहू, नगर संयोजक चित्रेश साहू, रोहित, अमित सोना, प्रखंड मंत्री दीपक सोनी, प्रखंड संयोजक कुंजबिहारी साहू, प्रखण्ड सह संयोजक महेंद्र ध्रुवंशी, मंडल कारवाह पुरषोत्तम निषाद, धनराज यादव, राजा साहू, भीष्म कुमार साहू(माल), युगेश धीवर, डुमेंद्र गंगबेल, सोमेंद्र साहू, जितेंद्र देवांगन, जय कुमार, आदित्य, देवेंद्र साहू, कुंजबिहारी साहू, महेंद्र साहू, पीयूष साहू, तेलासी, खिलेश्वर, गौरव, चित्रसेन, दुर्गेश, युगल, तेजराम, अंकित, आयुष, लीलेश, रूपेश, कामेश, जयंत, अतुल, सागर , हरीश, रेनु, कुलदीप, भूपेन्द्र, राहुल, मोनू, राघेन्द्र, निखिल, केशु, दक्ष, वेदप्रकाश, गुलशन, पंकज, प्रतीक, कुलदीप, देवेन्द्र, दानेश, महेश, साहिल, विकास, मिथिलेश, ओमशंकर, चेतन, राजू, उत्तम, खेमलाल, कुलेश्वर, प्रवीण, अरुण, लुकेन्द्र, निखिल, टेकराम, होमेश, संजय, संतोष, हाकेश, ऐश्वर्य, गिरधारी, पारस किशोर, मोंट के साथ समस्त बजरंगी भाई और नगरवासी शामिल हुए।
————————-