Uncategorized
जल जगार अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा महानदी सफाई अभियान व जागरूकता हेतु आस्था मंच का किया गया सम्मान
यह सम्मान मंच के सभी सदस्यों का है जो पर्यावरण संरक्षण के लिए अपना कीमती समय देते हैं-हेमराज सोनी
महानदी सफाई अभियान व जागरूकता हेतु जल जगार अभियान के तहत जिला प्रशासन के एडीएम श्री मरकाम व नगर निगम कमिशनर विनय पोयाम द्वारा आस्था मंच को सम्मानित किया गया.आस्था मंच के सह संरक्षक हेमराज सोनी ने कहा कि यह सम्मान पूरे मंच के सदस्यों का है जो पर्यावरण संरक्षण के लिए अपना समय जागरण के लिए देते है.मै सभी सदस्यों व जागरण में सम्मिलित होने वाले सभी को धन्यवाद देता हु.इस दौरान जिला प्रशासन ने टी शर्ट टोपी कप भेंट का सम्मानित किया गया जिसके लिए मैं आभारी हु.हेमराज सोनी ने सभी जल बचाओ अभियान पर्यावरण प्रकृति प्रेमी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.आस्था मंच के संदीप अग्रवाल सत्तू वर्मा दिनेश पटवा उमेश वशिष्ठ नरेंद्र जायसवाल राजेश साहू दिलीप बड़जात्या राजू ढिल्लों सतीश कश्यप नरेश साहू श्यामा साहू आदि भी इस सम्मान हेतु बधाई के पात्र है.