15 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ समापन
नगर निगम धमतरी में कार्यरत सफाई कर्मचारीयों का हुआ सम्मान
सफाई मित्र सुरक्षा शिविर एवं शासकीय योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से कैंप का हुआ आयोजन
गांधी जयंती के अवसर पर नगर निगम धमतरी द्वारा इंनडोर स्टेडियम में विभिन्न कार्यक्रम का हुआ आयोजन
धमतरी/स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत 2 अक्टूबर 2024 को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता दिवस का आयोजन इंडोर स्टेडियम (आमा तालाब के सामने) में किया गया। नगर निगम द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान के तहत एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नगर निगम के कर्मचारियों,छात्र-छात्राओं और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। जिसमे मुख्य रूप से महापौर विजय देवांगन,कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी,पूर्व विधायक रंजना साहू,जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव,आयुक्त विनय पोयाम,नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा,भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस,उपायुक्त पीसी सार्वा,सहित जनप्रतिनिधि,अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद थे।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता अभियान को नई दिशा देने के साथ की गई। इसके बाद ड्राइंग,ग्रीटिंग कार्ड निर्माण और नारा लेखन जैसी प्रतियोगिताओं का अवलोकन किया गया। सभी प्रतिभागियों की रचनाओं ने स्वच्छता के प्रति उनके दृष्टिकोण और रचनात्मकता को दर्शाया।
यह आयोजन मुख्य रूप से सफाई कर्मचारियों को शासकीय योजना का लाब देने के उद्देश्य से आयोजन स्थल पर पृथक पृथक शासकीय योजनाओं का काउंटर लगाया गया था जिसमें पेंशन, राशन कार्ड,उज्जवला गैस कनेक्शन,श्रम कार्ड,आवास योजना एवं शारीरिक जांच हेतु डॉक्टर के माध्यम से सिविल लगाया गया था जिसमें उसने उसके शारीरिक जांच के साथ-साथ डेंटल चेकअप भी किया गया।
तत्पश्चा छत्तीसगढ़ महतारी और महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया गया, जो स्वच्छता और महात्मा गांधी के विचारों को सम्मान देने का प्रतीक था। उपस्थित अतिथियों का सम्मान किया गया और इसके बाद महापौर विजय देवांगन,पूर्व विधायक रंजना साहू,और नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने अपने संबोधन में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया।
महापौर विजय देवांगन ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता केवल सरकार या नगर निगम की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि स्वच्छता से न केवल हमारा पर्यावरण सुंदर और सुरक्षित होता है, बल्कि यह हमारे स्वास्थ्य और सामाजिक विकास के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
पूर्व विधायक रंजना साहू ने विशेष रूप से नगर निगम के कर्मचारियों और स्वच्छता दीदियों की प्रशंसा की,जो दिन-रात मेहनत कर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं। आगे कहा आप सभी हमारे असली हीरो हैं, जो बिना किसी प्रशंसा की इच्छा के अपना काम करते रहते हैं। आपकी सेवा के बिना हम स्वच्छ और स्वस्थ समाज की कल्पना नहीं कर सकते।”
नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने उपस्थित छात्रों और गणमान्य नागरिकों से भी अपील की कि वे स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी करें और अपने आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें। यदि हम सभी मिलकर प्रयास करें, तो हमारा शहर स्वच्छता के मानचित्र पर एक मिसाल कायम कर सकता है,उन्होंने अपने संबोधन में कहा। साथ ही 5 वा 6 अक्टूबर को धमतरी की शान गंगरेल बांध में हो रहे जल-जगार महोउत्सव में सम्मिलित होकर इस महाउत्सव को सफल बनाने अपील करते हुए जल जगार संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान महापौर विजय देवांगन ने सभी को स्वच्छता शपथ दिलाई, जिसमें लोगों से अपील की गई कि वे अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने के लिए व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से योगदान दें।
*पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया*
जिसमे चित्रकला प्रतियोगिता:
प्रथम हिमांशी साहू, द्वितीय विकास साहू,तृतीय: सिद्रा
नारा लेखन प्रतियोगिता:
प्रथम गीतांजलि,द्वितीय,धारा ढीमर,तृतीय रिया यादव,
निबंध लेखन प्रतियोगिता:
प्रथम कामिनी धुव्र द्वितीय काजल साहू,तृतीय: पूर्वा सोनकर,ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता:प्रथम अनिबा खान,द्वितीय आसमीन,तृतीय पावनी पटेल
*सम्मानित नगर निगम कर्मचारी*
बेस्ट ARI: मो. इसहाक खान, संजय गुप्ता,आलोक तिवारी,
बेस्ट MCC सुपरवाइजर रंजीत पटवा,गीतांजलि कुर्रे,संगीता बारले,बेस्ट सफाई दरोगा: मुकेश साहू,राजेंद्र नाग,आतिश मिश्रा
बेस्ट MCC ड्राइवरbभगवानी साहू,जीवरखन सिन्हा,शोभित निषाद बेस्ट वाहन चालक (स्वास्थ्य विभाग) मोबीन अली, देवनाथ साहू, दीपक पदमवार,
बेस्ट स्वच्छता दीदी: शकीला बेगम, लिसा देवांगन, सुलोचना बंजारे,बेस्ट सफाई कर्मचारी: सुरेश कुमार बघेल, वीरेंद्र साहू, सूरज भारती,
*ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को किया गया सम्मान*
इसके साथ-साथ ग्रामीण अंचलों में भी चित्रकला निबंध लेखन नारा लेखन आदि प्रतियोगिताओं के संबंध में विजयी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया, गया एवं ग्रामीण क्षेत्र के स्वच्छता दीदीयो एवं ग्रीन आर्मी का भी सम्मान जिला पंचायत के द्वारा किया गया
*स्वच्छ गणेश पंडाल सम्मान:*
प्रथम: विवेकानंद गणेश उत्सव समिति, विवेकानंद वार्ड
द्वितीय: सत्यम गणेश उत्सव समिति, बनिया तालाब, महंत घासीदास वार्ड,तृतीय: महाराजा परिवार गणेश उत्सव समिति, इंडोर स्टेडियम अंबेडकर वार्ड,
*मटका फोड़ ,रास्सा कसी, कुर्सी दौड़ का आयोजन भी किया गया*
कार्यक्रम का समापन उपायुक्त पीसी सार्वा द्वारा आभार व्यक्त करते हुए किया गया, जिसमें उन्होंने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और नगर निगम के कर्मचारियों को धन्यवाद दिया और भविष्य में इसी उत्साह के साथ स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्षद सुशीला तिवारी,राजेश ठाकुर, राजेश पांडे,केंद्र कुमार पेंदरिया,सरिता असाई,श्यामा साहू,विजय मोटवानी,नीलू डागा,प्राची सोनी,दीपक सोनकर,विजय साहू,हेमराज सोनी,चंद्रकला पटेल,सीमा चौबे,संतोष सोनकर, सहित जनप्रतिनिधि गण,कार्यपालन अभियंता महेंद्र सिंह जगत,राजस्व निरीक्षक देवेश चंदेल,स्वास्थ्य अधिकारी मोहम्मद शेर खान,उप अभियंता कमलेश ठाकुर,लोमस देवांगन, मिशन मैनेजर शशांक मिश्रा, सहित निकाय के कर्मचारीगण, छात्र-छात्राएं सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।