Uncategorized
महावीर इंटरनेशनल द्वारा वृद्धा आश्रम रुद्री मे वरिष्ठ जनो को कराया गया भोजन
महावीर इंटरनेशनल धमतरी द्वारा वृद्धा आश्रम रुद्री मे वरिष्ठ जनो को भोजन कराया गया. भोजन कराने के उपरांत समिति को 50 किलो शक़्कर भी प्रदान किया गया. सदस्यों एवं वरिष्ठ जनो द्वारा महावीर इंटरनेशनल के प्रार्थना का भी गायन किया गया l कार्यक्रम में अध्यक्ष ज्ञानचंद लूनावत सचिव नीलेश लुंकड सहसचिव दिलीप बड़जात्या खेमचंद गोलछा सुनील लूनावत आयुष लूनावत नीलू लूनावत सुधा लूनावत अनीता लूनावत निशा लूनावत दिव्या लूनावत रजनी नाहर की गरिमामयी उपस्थिति रही।यह आयोजन स्वर्गीय खमादेवी लूनावत की स्मृति मे किया गया lमहावीर इंटरनेशनल का यह प्रयास सराहनीय है, जो समाज के विभिन्न वर्गों की भलाई के लिए निरंतर काम कर रही है।