Uncategorized
एसपी के निर्देश पर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या में शहीद परिवार के घर जाकर उन्हें श्रीफल देकर एवं ससम्मान समारोह में आने के लिए किया गया आमंत्रित
जिले के सभी शहीद परिवारों को गणतंत्र दिवस समारोह में किया जायेगा सम्मान
धमतरी पुलिस अधीक्षक प्रशांंत ठाकुर के निर्देश पर सभी थानों में क्षेत्रों में शहीद परिवार के घर में शहीद हुऐ जवान के घर जाकर उनकी माँ,उनकी पत्नी,बच्चों व परिजनों के साथ मिलकर शहीद जवान को याद किया। और माता और बच्चों को सम्मान व भरोसा दिया धमतरी पुलिस हम सब आपके साथ हैं।साथ ही उनको श्रीफल एवं आमंत्रण पत्र देकर सपरिवार को ससम्मान गणतंत्र दिवस समारोह में आमंत्रित किया गया।