सरकारी कर्मचारी आत्महत्या मामले में सर्व ब्राह्मण युवा मंच ने सौंपा ज्ञापन
विगत दिनों रायपुर राजस्व शाखा में पदस्थ प्रदीप उपाध्याय द्वारा सुसाइट नोट लिख कर आत्महत्या का मामला सामने आया है जिसमें मृतक द्वारा तीन अधिकारियों को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया हैं साथ ही “ब्राह्मण को भगाओ” जैसे जातिसूचक असवैधानिक भाषा का प्रयोग कर लगातार प्रताड़ना की बात लिखी गई हैं जिस कारण से रायपुर ही नही पूरे प्रदेश के ब्राह्मणों में आक्रोश की लहर दौड़ गई हैं चूँकि कानून सर्वोपरि हैं इसलिए सभी बातों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा के प्रांतीय आव्हान पर प्रदेश युवा मंच अध्यक्ष विकांत शर्मा के निर्देशन में सम्पूर्ण प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में प्रदेश के महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ब्राह्मण समाज द्वारा ज्ञापन सौपे जाने का निर्णय लिया गया हैं. उसी कड़ी में विक्रांत शर्मा, पीयूष पाण्डेय,प्रमोद पाण्डेय महिला मंच अध्यक्ष बरखा शर्मा व युवा मंच अध्यक्ष शुभांक मिश्रा ने धमतरी कलेक्टर कार्यालय पहुच कर अतिरिक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया जिसमें जल्द से जल्द आग्रह किया गया हैं कि अधिकारियों ने अपने पद का दुरुपयोग कर घृणित मानसिकता के तहत लगातार मानसिक प्रताड़ना, अपमानजनक जाती सूचक शब्दो का प्रयोग किया गया जिससे परेशान होकर प्रदीप उपाध्याय को आत्महत्या के लिए विवश करने के आरोप में निष्पक्ष जांच हेतु तत्काल निलंबन एवं आत्महत्या के लिए प्रेरित करने जैसे भा.द.स की धाराओं के तहत एफ.आई.आर दर्ज किया जाये एवं एडिशनल एस.पी स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में एस. आई.टी का गठन कर जल्द कार्यवाही की मांग की गई हैं.