कल्याणकारी योजनाओं, जनहित व विकास कार्यो के दम पर कांग्रेस 75 प्लस सीटों पर करेगी जीत दर्ज – दिलावर रोकडिय़ा
भूपेश सरकार ने प्रदेश के सभी वर्गो के विकास व हितों के लिए किया है कार्य, जनता कांग्रेस सरकार के कार्यो से है प्रसन्न
धमतरी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिलावर रोकडिय़ा ने हाईवे चैनल से चर्चा करते हुए प्रदेश की भूपेश सरकार के कार्यो को सराहा और कहा कि विभिन्न योजनाओं व जनहित व विकास कार्यो के दम पर प्रदेश में दूसरी बार कांग्रेस सत्ता में काबिज होगी। इस बार पिछले बार से ज्यादा 75 प्लस सीटों पर कांग्रेस जीत दर्ज करेगी। श्री रोकडिय़ा ने आगे कहा कि भूपेश बघेल सरकार जब से सत्ता में आई है तब से प्रदेश के सभी वर्गों के हितों के लिए कार्य कर रही है। गरीब, मजदूर, मध्यमवर्गीय, व्यापारी, युवा, महिला, बुजुर्ग सभी के हितों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाकर उनका बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। देश में सबसे कम बेरोजगारी दर छग में है। निशक्त जनों का सशक्तिकरण किया गया। बच्चो को कुपोषण से मुक्त किया जा रहा है । मुफ्त चिकित्सकीय सुविधा प्रदान की जा रही है। नई उद्योगिक इकाईयां लगाई जा रही है। अरबो का निवेश हो रहा है। आउटसोर्सिंग बंद कर विभिन्न विभागो में भर्ती, नरवा, गरवा, घुरवा बारी से ग्रामीण अर्थव्यवस्था, व सिंचाई सांधनों को मजबूत करना, खूबचंद बघेल योजना से 20 लाख तक मुफ्त ईलाज की सुविधा प्रदान करना, शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से घर तक स्वास्थ्य टीम को पहुंचाना, 400 युनिट तक बिजली बिल आधा करना ऐसे अनेक योजनाओं से प्रदेश की जनता को खुशहाल किया गया।
उल्लेखनीय है कि दिलावर रोकडिय़ा सालों से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए है। समर्पण व निष्ठा से पार्टी की सेवा कर रहे है। पार्टी द्वारा होने वाले विभिन्न आयोजनो, धरना प्रदर्शनों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते है। सक्रिय व स्वच्छ छवि के नेता के रुप में शहर में उन्होने अपनी पहचान बनाई है।