महापौर विजय देवांगन व सभापति अनुराग मसीह ने निगम परिवार के साथ दीपावली पर माँ लक्ष्मी जी की पूजा कर दी बधाई
धमतरी- नगर पालिक निगम में दीपावली के शुभ अवसर पर गुरूवार को महापौर विजय देवांगन,सभापति अनुराग मसीह,एमआईसी सदस्य राजेश पांडे,एवं कर्मचारियो द्वारा माता लक्ष्मी जी का पूजा-अर्चना कर मातारानी से धमतरी वासियों के अच्छे स्वास्थ्य एवं सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
इस दौरान महापौर विजय देवांगन ने दीपावली के पावन अवसर पर सभी शहरवासियों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने इस अवसर पर शांति,समृद्धि और खुशहाली की कामना की। विजय देवांगन ने कहा कि दीपावली केवल दीप जलाने का नहीं, बल्कि अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने का त्योहार है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे इस पर्व को मिल-जुलकर मनाएं और समाज में प्रेम एवं भाईचारे का संदेश फैलाएं। महापौर ने सभी से सुरक्षित और खुशहाल दीपावली मनाने की शुभकामनाएं दीं, साथ ही दीप जलाने के साथ पर्यावरण का भी ध्यान रखने की सलाह दी।
सभापति अनुराग मसीह ने सभी को दीपावली पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुये आपस मे प्रेम भाईचारा के साथ रहकर दीपावली पर्व को मनाने की अपील की।इस अवसर पर कमल नारायण देवांगन,रामनारायण महेश्वरी, जनार्दन प्रसाद गौतम,चंद्र प्रकाश साहू,धर्मेश देवांगन,रुद्र निकेतन यादव,मुकेश साहू,चूरामणि सिसोदिया,महेंद्र राजपूत,महेंद्र साहू,डगेंद्र किरण,सुरेंद्र गुप्ता, आकाश यादव,योगेश रंगारी,दीपक खिलाड़ी,
सहित कर्मचारी गण उपस्थित थे।