Uncategorized
युकांईयों ने ध्वजारोहण कर मनाया युवा कांग्रेस का 63वां स्थापना दिवस
संगठन को और मजबूत बनाने कार्यकर्ताओं ने ली शपथ
धमतरी. धमतरी जिला मुख्यालय में युवा कांग्रेस द्वारा 63 वां स्थापना दिवस राजीव भवन धमतरी में मनाया गया। युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा ध्वजारोहण कर युवा कांग्रेस को आने वाले दिनों में और मजबूत बनाने की शपथ ली गई। जिसमें प्रमुख रुप से मनोज साक्षी जिला पंचायत सदस्य, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव उदित साहू,पूर्व जिलाध्यक्ष गुरु गोपाल गोस्वामी ,विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर ,आई टी सेल जिलाध्यक्ष तुषार जैस,जिला उपाध्यक्ष आशीष बंगानी व विज्जु रामटेके, महासचिव गीतराम सिन्हा ,तारिक रजा कादरी, प्रहलाद साहू, महासचिव कुलेश्वर देवांगन, खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष तरुण शिवम राय , आशीष जैन , संजू साहू, पवन यादव,,भागवत साहू, राज देवांगन , विष्णु सिन्हा, एवन नेताम, दिनेश यादव मोहित सिन्हा सहित यूंकाई उपस्थित रहे।