दिन प्रति दिन छत्तीसगढ़ लिख रहा हैं नया कीर्तिमान- विपिन साहू
धमतरी। भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ हर दिन देश विदेश में एक नई उपलब्धि कायम कर रहा हैं लघु वनोपज के संग्रहण में देश में हमारा राज्य अग्रणी हैं जो राज्य सरकार की बहुत सी उपलब्धि में से एक हैं हमारी सरकार की मंशा के अनुरूप प्रदेश के वन वासियों के हित को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा वर्तमान में समर्थन मूल्य पर 65 लघु वनोपज की खरीदी की जा रही हैं राज्य सरकार का यह फैसला वणांचल के वन वासियों तथा आदिवासियों के हित में अहम साबित होता नजऱ आ रहा हैं लघु वनोपजों की संख्या में वृद्धि होने से उनकी आय में भी बढ़ोतरी हुई हैं इस तारत्मय में हमारे राज्य में देश का 74 प्रतिशत लघु वनोपज संग्रहित होता हैं जो की एक प्रशंसनीय बात हैं जबसे प्रदेश में हमारी सरकार गठित हुई हैं लगभग 13 लाख तेंदुपत्ता संग्राहकों के जीवन में उन्हें खुशहाली का अनुभव प्राप्त हुआ हैं इस हेतु शहीद महेंद्र कर्मा तेंदु पत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना के माध्यम से सु नियोजित लाभ पहुँचाया जा रहा हैं बीते कांग्रेस सरकार की कार्यकाल में लगभग 356 करोड़ 44 लाख रुपए मूल्य के लघु वनोपजों की खरीदी की जा चुकी हैं इन लघु वनोपजों और हर्बल उत्पादों की गुणवत्ता नियंत्रण हेतु 5 जाँच लैब की भी निर्माण किया जा चुका हैं हमारी सरकार हर वर्ग को विशेष मानकर बिना किसी भेद भाव से अपनी सरकार चला रही हैं जिससे जनता बखूबी रुबरु हैं जनता अपनी खुशी और अपना आशीर्वाद आने वाले समय में अपना बहुमुल्य मत देकर देगी।