कलेक्टर के निर्देश पर जिले में बीज, खाद एवं कीटनाशी की कालाबाजारी रोकने की गई कार्यवाही
धमतरी. कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर जिले में बीज, खाद एवं कीटनाशी की कालाबाजारी रोकने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में गठित दल द्वारा जिले के सहकारी एवं निजी विक्रय परिसरों में सतत् रूप से निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण दल द्वारा आज कुरूद, मगरलोड एवं नगरी विकासखंड के कृषि केन्द्रों में निरीक्षण किया गया।
विकासखंड नगरी के मरकाम कृषि केन्द्र दुगली में निरीक्षण के दौरान थाइमेक्सॉन$लेम्डासाइडेलोथ्रीन के 47 नग दवा कालातीत पायी गई.। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ कृषि केन्द्र सिहावा में इथियॉन $ साइपरमेथरीन की 03 नग, हेक्जाकोलोनोजोल की 08 नग तथा 2,4-डी की 06 नग पीडकनाशी कालातीत पायी गई.। इस पर संबंधित मेसर्स को कारण बताओं नोटिस जारी कर दवाई सील किया गया है तथा कोटेश्वर कृषि केन्द्र नगरी में बिना लायसेंस कीटनाशी विक्रय करते पाये जाने पर दुकान को सील किया गया।
विकासखंड कुरूद के जय किसान जंक्शन भखारा, सत्यम शिवम कृषक क्लब भखारा, लक्ष्मी ट्रेडर्स सेमरा एवं विकासखंड मगरलोड के भोला कृषि केन्द्र, मोहंदी, राजेश ट्रेडर्स मगरलोड प्रेम कृषि केन्द्र मगरलोड में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जय किसान जंक्शन भखारा में बाइफेन्थ्रीन की 02 नग पीडकनाशी कालातीत पाये जाने पर सील किया गया तथा संबंधित मेसर्स को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया। लक्ष्मी ट्रेडर्स सेमरा में मैपिक्वाडक्लोराइड की 02 नग, फिनोक्सॉसलफ्यूरॉन का 01 नग, वेलिडामाइसीन का 03 नग, सिम्बुस का 05 नग मेलाथीयॉन का 11 नग, क्लोरोपाइरीफॉस का 02 नग डाइमेथ्यूरॉन का 05 नग, एलुमुनियम फॉसफाइड का 80 नग कालातीत पीडकनाशी पायी गई, जिस पर सील लगाकर संबंधित मेसर्स को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया।