महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस के जन्मदिन पर हुआ सम्मान समारोह का आयोजन, हरख जैन,छत्रपाल बैस ,मुकेश लोढ़ा ने भी भेंटकर दी शुभकामनाएं
श्री बैस ने कहा 40 साल की राजनीति में कंही कोई दाग नहीं, सबके आशीर्वाद से यहां तक पहुंचा
महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस के जन्मदिन को खास बनाने के लिए हमर सियान – हमर अभियान मंच के बैनर तले
सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में सर्व समाज ने नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में अलग-अलग समाज प्रमुख के लोग हजारों की संख्या में राज्यपाल का स्वागत करने पहुंचे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल रमेश बैस ने कहा, आज का सम्मान मेरा नहीं छत्तीसगढ़ की जनता का सम्मान है.मैंने कभी सपना में नहीं सोचा था कि राजनीति में आऊंगा. जो पार्टी ने कहा मैने किया, मुझे पार्षद की टिकिट मिली मैने चुनाव लड़ा. विधायक का चुनाव लड़ा वो भी जीता है.
लोकसभा का चुनाव लड़ने ठाकरे ने कहा, मैने कहा, बड़े बड़े कांग्रेस नेता का नाम सभी जानते हैं, मैं इन सभी का बराबरी कैसे कर पाऊंगा. ठाकरे जी ने मुझे सपोर्ट किया, 40 साल की राजनीति में कोई दाग नहीं है. कोई ये नही बोल सकता की बैस जी ने कोई गलत काम किए हैं. सभी का आशीर्वाद मिला है, जिसके चलते मैं आज यहां तक पहुंचा हूं.रमेश बैस ने कहा, यहां तक आप लाए हैं, इसके लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं. मैं रायपुर में रहूं या ना रहूं, पर आपके प्रति जो प्रेम है वो दिखाई देता है. मैं सभी का सम्मान देने के किए आभार व्यक्त करता हूं. कार्यक्रम के संयोजक पद्मश्री डॉ एटी दाबके ने राज्यपाल रमेश बैस का स्वागत किया. अभिनंदन समारोह में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता गण,समाज प्रमुखों, समाजसेवी संस्था शामिल हुए.भखारा सिहाद देवरी अंचल से भी बहुत से पारिवारिक जन शुभचिंतक इस कार्यक्रम में शामिल हुए।हरख जैन,छत्रपाल बैस ,मुकेश लोढ़ा ने भी भेंटकर शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर कबीर पन्थ के संत प्रकाश मुनि,धर्म गुरु रावतपुरा सरकार,शदाणी दरबार संत युधिष्ठिर लाल,सतनामी समाज धर्मगुरु संत बालदास आदि ने अपना आशीर्वाद दिया।