तीसरे कार्यकाल में भी मोदी सरकार देशवासियों की उम्मीदों पर उतर रही खरा – राजेश गोलछा
जिला भाजपा कार्यालय प्रभारी ने कहा विष्णुदेव साय सरकार प्रदेश में विकास को दे रही गति
धमतरी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार तरक्की की ओर अग्रसर है वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में सुशासन स्थापित हो रहा है। और छत्तीसगढ़ विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रही है। उक्त बाते जिला भाजपा कार्यालय प्रभारी राजेश गोलछा ने कही। श्री गोलछा ने चर्चा के दौरान कहा कि देश की जनता ने लगातार तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया है इससे स्पष्ट है कि बीते 10 सालों के कार्यकाल से देश की जनता प्रसन्न है। तीसरे कार्यकाल में भी मोदी सरकार देशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगी। इसी प्रकार राज्य की विष्णुदेव साय सरकार ने सुशासन स्थापित हो रहा है। प्रदेश में सभी वर्गो के हितों के लिए कार्य हो रहे है। श्री गोलछा ने आगे कहा कि कल मुख्यमंत्री श्री साय धमतरी पहुंचे और करोड़ो के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसी तरह जिले के विकास में साय सरकार कोई कमी नहीं करेंगी। साय सरकार ने हाल ही में सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर जिलो में बैंको की शाखाएँ दूर होने के कारण तेंदुपत्ता संग्राहकों को नगद भुगतान की सुविधा दी है। ऐसे अनेक फैसले लिये जा रहे है जिससे देश में विकास को गति मिले।
किसानों को समृद्ध करने बढ़ाया गया एमएससी
जिला भाजपा कार्यालय प्रभारी राजेश गोलछा ने कहा कि मोदी 3.0 में भी अन्नदाताओं की आय बढ़ाए जाने के सभी प्रयास जो किसानों की समृद्धि और खुशहाली के प्रति गंभीर है। मोदी सरकार ने खरीफ मौसम की 14 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ा दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बनी राजग की तीसरी सरकार ने एक दिन पूर्व अपने पहले फैसले पीएम किसान सम्मान निधि के तीन लाख करोड़ रुपये से ज्यादा राशि जारी की थी। इसमें धान, कपास एवं दलहन जैसी फसलें भी शामिल हैं। यह निर्णय अन्नदाताओं को बड़ा उपहार है। अब धान की फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में 117 रुपये की वृद्धि के साथ 2300 रुपये प्रति क्विंटल करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही तिलहनों और दालों के एमएसपी में भी वृद्धि हुई है, इस सरकार ने गठन के पश्चात सबसे पहला कार्य किसान सम्मान निधि देने का किया और उसके तुरंत बाद धान सहित खरीफ मौसम की 14 फसलों पर एमएसपी बढ़ाया है, इनमें धान, रागी, बाजरा, ज्वार, मक्का और कपास शामिल हैं।