मुमुक्षु दर्शना नाहटा के अभिनंदन समारोह के तहत निकाली गई भव्य वरघोड़ा
भीलवाड़ा राजस्थान में 14 को दर्शना लेंगी दीक्षा
नगरी। नगरी में मुमुक्षु दर्शना नाहटा का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। भव्य वरघोड़ा सुबह 9 बजे नाहटा निवास से बजरंग चौक होते हुए कृषि उपज मंडी पहुंची जहां मुमुक्षु दर्शना नाहटा का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर नगरी जैन श्री संघ नगरी साधुमार्गी जैन संघ, के साथ बाहर से आए सभी लोगों ने दीक्षार्थी का स्वागत अभिनंदन किया। आचार्य प्रवर रामलाल के मुखारविंद एवं राजेश मुनि के सानिध्य में मुमुक्षु दर्शना नाहटा दिया की जैन भगवती दीक्षा 14 अगस्त बुधवार को भीलवाड़ा राजस्थान में सम्पन्न होगी। दर्शना नाहटा का प्राथमिक शिक्षा नगरी में हुआ। उनके परदादा स्व. रावतमल जी, परदादी स्व. मीना बाई नाहटा, दादा जीवन लाल नाहटा, दादी देवी बाई नाहटा, कांतिलाल, मधु, मोहनलाल, किरण, पिता जितेन्द्र कुमार नाहटा, माता किरण देवी और भाई जिनेश नाहटा है।
नगरी में हुआ समता भवन का लोकार्पण
साधु मार्गी जैन श्रावक संघ नगरी एवं समता परिवार नगरी का नवनिर्मित धार्मिक आस्था केंद्र समता भवन का लोकार्पण हुआ। साधुमार्गी जैन श्रावक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र गांधी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष के अलावा गंभीर सांखला, विमल सुराणा आदि प्रमुख श्रावकों की उपस्थिति में भवन का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर जैन श्रावक साधु मार्गी समताश्रावक संघ के अध्यक्ष खेमचंद चोपड़ा, मदनलाल गोलछा, कमलचंद नाहटा, जीवनलाल नाहटा, मनीष नाहटा, मोहन नाहटा, सोहन गोलछा, रूपेश छाजेड़, जसराज चोपड़ा, गुलशन नाहटा, वर्धमान नाहटा, लोकेश नाहटा आदि उपस्थित थे। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने समता भवन के निर्माण की प्रशंसा करते हुए अपने अधिकार क्षेत्र के तहत भवन के शेष निर्माण के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत सहयोग करने का संकल्प दिया। जिससे उपस्थित जनों में हर्ष व्याप्त था। इस अवसर पर श्रावक विनय नाहटा ने 51 हजार रु महत्तम वर्ष की आयोजनों के लिए अपने पिता की स्मृति में भेंट किया।