यूथ हॉस्टल्स धमतरी एवं भिलाई इकाई का एक दिवसीय संयुक्त मानसून एडवेंचर बाईक ट्रैकिंग गजपल्ला में सम्पन्न
धमतरी। यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया धमतरी एवं भिलाई इकाई के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय मानसून एडवेंचर बाईक ट्रैकिंग का आयोजन गजपल्ला वॉटर फॉल गरियाबंद में किया गया । अल्पज्ञात अचर्चित अपरिचित इस खूबसूरत रोमांचक जगह पर धमतरी , दुर्ग भिलाई , रायपुर एवं राजनांदगाँव से उपस्थित होकर सदस्यों ने बारिश, बाइकिंग , ट्रैकिंग एवं वॉटर फॉल का जी भरकर आनन्द उठाया। आयोजन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए धमतरी इकाई के चेयरमेन योगेश गुप्ता ने बताया कि दो इकाइयों का संयुक्त आयोजन होते हुए भी यह एक प्रकार से छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आयोजन जैसा रहा। इसमें सभी आयु वर्ग के 65 सदस्यों ने हिस्सा लिया। गरियाबंद जिले में स्थित गजपल्ला वॉटर फॉल रोमांच और सौन्दर्य प्रेमियों के लिए बेहद खूबसूरत जगह है । भौतिकवादी जीवनचर्या से मुक्त घने जंगल पहाड़ के बीच स्थित गजपल्ला के प्राकृतिक सौन्दर्य से सभी सदस्य मंत्रमुग्ध हो गये । वरिष्ठ सदस्य धनंजय सोनकर एवं सुबोध महावर ने बताया कि जीरो प्वाइंट रामबाग धमतरी में संस्था के वरिष्ठ सदस्य डॉ. ए. एन. दीक्षित , हुकुमचंद जैन एवं रमेशदेव ने शुभकामना व्यक्त कर विदा किया । वहीं पर सभी सदस्यों को लंच बॉक्स उपलब्ध कराया गया । धमतरी से केरेगाँव , पालवाड़ी , सिरपुर , मोहेरा , बारूका होते हुए बाईकर्स मनमोहक प्राकृतिक सौन्दर्य का आनन्द उठाते 70 किमी दूर गजपल्ला वॉटर फॉल पहुँचे । मुख्य मार्ग से दस किमी अन्दर जंगल का मार्ग बहुत ही रोमांचक जोखिम भरा फिसलनयुक्त खतरनाक रहा । जिसे पारस्परिक सहयोग से सदस्यों ने पूर्ण किया । धमतरी इकाई के सक्रिय सदस्य गोपाल ताम्रकार एवं वेंकटेश साहू ने बताया कि धमतरी के आसपास प्राकृतिक पर्यटन की अपार संभावनाएँ हैं । जलक्रीड़ा के लिए गजपल्ला उपयुऊ और सुरक्षित पर्यटन स्थल है। वरिष्ठ सदस्य डॉ. एस. एन. चन्द्राकर ने बताया कि कार्यक्रम का समापन शाम को हाई टी से हुआ । इस आयोजन में भिलाई इकाई के 30 सदस्यों सहित भिलाई इकाई के प्रेसिडेंट ऋषिकान्त तिवारी , चेयरमेन के. सुब्रमण्यम एवं सचिव सुबोध देवाँगन की भी उपस्थिति रही । इस मानसून एडवेंचर बाईक ट्रैकिंग को योगेश गुप्ता , धनंजय सोनकर एवं गोपाल ताम्रकार ने तैयार किया था । आयोजन को सफल बनाने में सन्नी वासनी,प्राप्ति वासनी, नवीन साहू, दीपमाला साहू, डॉ शक्ति वर्मा, डॉ प्रीति वर्मा, रवि कृषनानी राहुल गुप्ता, धर्मेंद्र गजेन्द्र, किरण सोनवाणी , राहुल साहेब, शुभम,शिवानी ,रोशन, अमित ,भूपेश नमन जयेश,एकता ,मनीष ,स्वप्निल, श्रेयांस, हर्ष, अभय एवं रायपुर भिलाई व राजनांदगांव के अन्य सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही ।