प्रधानमंत्री आवास की मांग को लेकर सम्बलपुर और मुजगहन की महिलाएं पहुंची जनपद पंचायत
पीएम आवास का अधिकार हर गरीब परिवार का अधिकार, किया जा रहा भेदभाव - ऋषभ देवांगन
धमतरी.पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष और पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष के नेतृत्व में सम्बलपुर और मुजगहन की महिलाएं जनपद पंचायत पहुंचे और पीएम आवास की मांग और समस्याओं से मुख्यकार्यपालन अधिकारी से मांग की . बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास की मांग महिलाओं द्वारा किया जा रहा है लेकिन भेदभावपूर्ण उन्हें पीएम आवास से वंचित किया गया है. पूर्व जनपद अध्यक्ष ऋषभ देवांगन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हर गरीब परिवार को पक्का मकान दिए जाने के फैसले से आज हर गरीब परिवार के सर पर छत है. लेकिन मुजगहन और सम्बलपुर की महिलाओं को भेदभाव के चलते इससे वंचित रखा जा रहा है. जनपद पंचायत में मुख्यकार्यपालन अधिकारी से मुलाकात कर उन्हें प्रधानमंत्री आवास दिलवाने की मांग की गई है. इस दौरान ऋषभ देवांगन, हेमंत चंद्राकर, आनंद मेश्रम व मुजगहन से पूर्णिमा साहू, घसनी बाई, बुधन्तिन ध्रुव, डोमेश्वरी ध्रुव, हीरा बाई और सम्बलपुर से ग्वालिन यादव, नंदा निषाद, रूखमणी ध्रुव, इंद्राणी यादव, इंदरा बाई मौजूद थे.