मराठा समाज के सामान्य सभा की बैठक मे गोधूली बेला मे विवाह और प्री वेडिंग बंद किये जाने पर बनी सहमति
धमतरी- छ. ग. मराठा समाज की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक सामान्य सभा रायपुर के मराठा सदन में प्रदेश अध्यक्ष अरुण घाड़गे की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमे विभिन्न विषयों जैसे प्रदेश स्तरीय महिला सम्मेलन के सफल आयोजन पर बधाई व आय व्यय की समीक्षा , छ ग़ मराठा समाज के आय व्यय की समीक्षा समाज के चल अचल संपत्ति का ब्यौरा , तथा आगामी 20 अक्टूबर में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय युवा सम्मेलन एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन के आयोजन के स्थान को लेकर विस्तार से चर्चा की गई जिसमे प्रदेश भर से आये हुवे पदाधिकारीयो व सदस्यों ने अपने विचार रखे व महिला सम्मेलन तथा समाज के व्यय का सर्व सम्मति से अनुमोदन किया रायपुर के मराठा मित्र मंडल के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष लोकेश पवार को युवा सम्मेलन का प्रदेश संयोजक प्रदेश अध्यक्ष अरुण घाड़गे ने नियुक्त किया जिसका सभी सदस्यों ने अनुमोदन किया. सबसे पहले महामंत्री राज सिंह रणसिंह ने आय व्यय का ब्यौरा परस्तुत किया जिसका सर्व सम्मति से अनुमोदन कर दिया गया। कोषाध्यक्ष सुरेश जाधव ने विगत 3 वर्षो का आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक मे महासचिव महेंद्र जाधव ने बताया कि मराठा सदन का किराया 23500 रू आता है, जिसके किराये मे प्रति वर्ष 5 प्रतिशत की वृध्दि की जाती है।युवा समिति अध्यक्ष लोकेश पवार ने कहा युवाओ का सम्मेलन आयोजित किया जाना बहुत अच्छी बात है ,पर आयोजन का स्वरूप कैसा होगा कार्यक्रम मे खर्च की व्यवस्था कैसे होगी. यह सब तय कीजीए हमे कार्यक्रम करने मे कोई दिक्कत नही है। इसी बीच हर्षवर्धन भोंसले सचिव बिलासपुर प्रादेशिक सलाहकार ने कहा कि इस कार्यक्रम मे मै सभी के सहयोग से 50000 रू की राशि एकत्रित कर दूंगा। जिसका सदन मे उपस्थित लोगो ने तालियो के साथ स्वागत किया।महासचिव विक्रम बाकरे ने बताया कि कार्य काल इसी सत्र मे समाप्त हो रहा है. अतः हम सदस्यता अभियान की ओर ध्यान दे व सघन अभियान चलाकर आजीवन सदस्य व सामान्य सदस्य बनाये। राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन मे आये प्रस्ताव के अनुसार गोधुली बेला मे विवाह व विवाह के पहले प्री वेडिंग को बंद करने पर जब चर्चा हुई तो जिलाध्यक्ष क्रमशः लोकेश गायकवाड, कोडागांव, गुणवंत घाटगे रायपुर, दीपक लोंढे धमतरी, राजेंद्र घाटगे महासमुंद, राजेंद्र पवार भिलाई, नीता रणसिंह धमतरी, सुषमा महाड़िक रायपुर व राजिम से आशीष शिन्दे ने अपने विचार व्यक्त किया । इसी क्रम मे राघोबा महाड़िक ने कहा कि आज लिए गये निर्णय को लागू करने मे जिलाध्यक्ष को अपने अपने जिले मे बैठक कर लागू करने की आवश्यकता है ,रही बात शोक कार्यक्रम मे तेरहवी भोज मे कटौती की तो आज हर जिले मे हर गांव मे नियम अलग-अलग प्रथा है ,जिसे एक कर पाना कठिन है परन्तु हमे पुरानी रूढीवादी परम्परा को समाप्त करना है। जिससे लोगो को तकलीफ हो। दीपक लोढे जिलाध्यक्ष धमतरी ने कहा -कि हम हमारे जिले मे गोधूलि बेला मे विवाह करने का नियम बनाते हुए प्री वेडिंग का विरोध करेंगे। कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र डुकरे ने भवन के विस्तार पर सभी सदस्यो को सहमति चाही उस पर सभी ने एक स्वर मे अपना समर्थन किया ।सभा मे हेम राव शिरगिरे ने प्रांतीय निकाय व जिला शाखा के अलग अलग पंजीयन पर चर्चा की तथा जिस पर बताया गया कि सामान्य सदस्य भी मतदान कर सकते है। संरक्षक राजेश महाडिक ने सभी बिन्दुओ पर अपनी सहमति देकर महिला सम्मेलन के सफल आयोजन की बधाई दी व आगामी कार्यक्रमो के भी सफलता की कामना की है ,उन्होने कहा कि हमारे समाज मे सामूहिक निर्णय लेने मे भी बड़ी मेहनत लगती है ,परन्तु छत्तीसगढ मे कुछ समाज ऐसे भी जहा पहली ही बैठक मे सारा निर्णय हो जाता है। हमे भी अपने विचारो को सुदृढ बनाना होगा। महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कविता बाबर ने कहा कि महिला सम्मेलन आप सभी के ही सहयोग से सम्पन्न हुआ। जिसके लिए मै पूरे प्रदेश का आभार व्यक्त करती हू। मै अपने सुपुत्र का विवाह गोधूलि बेला मे करूगी व प्री वेडिंग का मै विरोध करती हू ,इस विषय पर सभी जिलाध्यक्ष गणो को अपने अपने जिले मे बैठक कर इन विषयो पर चर्चा करनी है। आगामी महिने मे होने वाले युवा सम्मेलन व युवक युवती परिचय सम्मेलन के लिए शुभकामनाए देती हू। प्रदेश भवन का विस्तार हो और उसके लिए सभी लोग अपना योगदान भी दे। प्रदेश अध्यक्ष अरूण घाटगे ने महिला सम्मेलन की सफलता पर आभार व्यक्त किया और कहा मेरे कार्यकाल मे आप सभी का सहयोग सराहनीय रहा है, मै भी अपने बच्चे का विवाह मुहूर्त मे किया हू, और हर व्यक्ति संकल्प ले तो हम महिला सम्मेलन के दोनो प्रस्ताव को व शोक कार्य मे होने वाली कुरूतियो को मिटा सकते है। आभार प्रदर्शन दिनेश नलोडे ने किया तो बैठक का संचालन महासचिव विक्रम बाकरे व लोकेश गायकवाड़ संभागीय संयोजक बस्तर ने किया।अंत मे लोकेश पवार को प्रदेश संयोजक युवा सम्मेलन बनाये जाने पर सभी ने बधाई दी।इस बैठक मे उपरोक्त अतिथि व्यक्ताओ के अलावा महेंद्र जाधव, नरेश गायकवाड,योगेश बाबर, काशी राव गाढे,ललित महाडिक ,नीरज इंग्ले, राहुल डुकरे ,प्रगति पवार, अनिता लोंढे, ममता माढरे नमिता कदम,आशा जाधव, अलका जाधव, अल्का देश मुख,कुसुम डुकरे,साधना कोरे ,सविता वाघ,रानू कदम,संजू शिन्दे ,भूषण भोंसले ,माधवराव, रविकांत शिन्दे,हिमांशु शिन्दे सुमित ढिगे,शिशिर सुरेश, हेमा राव ढिगे,आशीष शिन्दे, अरविंद चौहान,आर आर शिन्दे ,अशोक मराठा,संतोष राव चोर मारे, श्री मति वर्षा शिन्दे, दीपक राव इंग्ले, किशोर मराठे आदि की उपस्थिति रही।