पुलिस विभाग को मिला फंड, कोतवाली के पास बनेगा नया सीएसपी आफिस
धमतरी, कुरुद व नगरी के थानो में फंड के आधार पर हो रहा मरम्मत व निर्माण कार्य
एसपी पहुंचे कोतवाली का निरीक्षण करने, दिए निर्देश
धमतरी। जिले के थानों में व पुलिस लाईन में साफ सफाई व रंग रोगन कार्य कराया जा रहा है बता दे कि आईजी के आगमन को लेकर यह तैयारियां जारी है। आईजी के आगमन की तिथि अभी तय नहीं हुई है। जल्द ही वे जिला पहुंचेंगे। ज्ञात हो कि साफ सफाई के साथ ही पुलिस विभाग को मिले फंड के आधार पर मरम्मत व निर्माण कार्य भी कराये जा रहे है। जिसका एसपी थानो में जाकर निरीक्षण कर रहे है, इसी के तहत एसपी ने कोतवाली पहुंच कर निरीक्षण किया है। ज्ञात हो कि बुधवार को जिले के एसपी आंजनेय वाष्णेय कोतवाली पहुंचकर निरीक्षण किये, साथ ही कोतवाली के काम काज को भी बारीकि से देखा, वही व्यवस्था बनाने भी निर्देश दिये। चर्चा के दौरान एसपी आंजनेय वाष्र्णेय ने बताया कि जिला पुलिस विभाग द्वारा फंड मिला है जिसके आधार पर विभिन्न कार्य धमतरी, कुरुद, नगरी के थानो में कराया जा रहा है। इनमें कुछ मरम्मत व निर्माण कार्य भी शामिल है। उन्होने बताया कि जिले में सीएसपी पद की मांग की गई है। इसके अनुसार शहर के भीतर कोतवाली, तहसील व अनुविभागीय अधिकारी दफ्तर के पास ही सीएसपी कार्यालय होना उचित होगा. इस हिसाब से कोतवाली के कंट्रक्शन में सुधार कर सीएसपी कार्यालय का निर्माण कराया जाएगा। कुरुद, नगरी थानो में भी कुछ कार्य हो रहे है।