झिरिया धोबी समाज की बरसों पुरानी मांग हुई पूरी, विधायक का जताया आभार
देश के अंतिम छोर में बसे व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचना ही प्रधानमंत्री का लक्ष्य : रंजना साहू
समाज के विकास के लिए जनभागीदारी जरूरी : अवनेंद्र साहू
धमतरी। लोहरसीं ग्राम के झिरिया धोबी समाज की बरसों पुरानी मांग समाज के लिए सामुदायिक भवन की थी, उक्त मांग को अवगत कराने पर विधायक रंजना साहू ने विधायक निधि से झिरिया धोबी समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति दिए। जिसका भूमि पूजन किया गया। विधायक रंजना साहू ने कहा कि जन सुविधा पहुंचाना हमारा नैतिक दायित्व है प्रधानमंत्री ने सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास से कार्य करते हुए देश के अंतिम छोर में बसे व्यक्ति तक सुविधा पहुंचाना लक्ष्य बनाकर चले हैं जिसका लाभ सभी को मिल रहा है, जनपद सदस्य अवनेंद्र साहू ने बताया कि समाज का विकास में सभी की जनभागीदारी होनी चाहिए, क्योंकि जनभागीदारी से ही समाज का विकास संभव है। समाज को हम कैसे आगे बढ़ाएं शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को कैसे प्रोत्साहित करें इस पर विचार करने की आवश्यकता है। भूमिपूजन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडल महामंत्री कोमल यादव, भाजपा वरिष्ठ देवनारायण, विजयलक्ष्मी गंजीर उपस्थित रहे। इस अवसर पर आमदी मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु, पंचायत सरपंच मोनिका नेताम, ग्राम के अध्यक्ष हरीनाथ सिन्हा, तिलक देवांगन, घासीराम सिन्हा, महेश्वर साहू, सांवली राम साहू, प्रेम लाल साहू, पितांबर साहू, मोहित निर्मलकर, उपस्थित रहे।