खेल हो या जीवन हार जीत यह अभिन्न अंग है-रामू रोहरा
कंडेल में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में बतौर अतिथि शामिल हुए भाजपा प्रदेश मंत्री
धमतरी शिवाजी क्लब कंडेल द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमे अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा शामिल हुए.इस मौके पर उन्होने दीप प्रज्वलित कर खेल का शुभारम्भ किया इस दौरान आयोजन समिति ने श्री रोहरा का सम्मान भी किया.श्री रोहरा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए आयोजन समिति को बधाई एवं शुभकामनाये दी.रामू रोहरा ने आगे कहा कि कबड्डी मानसिक और शारीरिक मजबूती को प्रदर्शित करता है.कबड्डी हमारे देश का पारम्परिक खेल है.कबड्डी हमें यह सन्देश देता है कि जीवन में हमेशा सही समय पर सही निर्णय लेना चाहिए.उन्होंने आगे कहा कि खेल हो या जीवन हार जीत अभिन्न अंग है हमें हार से निराश और जीत से अतिउत्साहित नहीं होना चाहिए.हार जीत से बढ़कर खेल को खेल भावना से खेल खेलना महत्वपूर्ण है.खेल हमें हार के बाद जीत हेतु प्रेरित करता है.कंडेल गौरव ग्राम है यंहा बापू का आगमन हुआ आजादी के लड़ाई में कंडेल का भी महत्वपूर्ण योगदान है.