आयुक्त ने सोरिद मुक्तिधाम, सोरिद नाला का लिया जायजा, मुक्तिधाम में होंगे कई विकास कार्य
आयुक्त के निर्देश से सुबह 6 बजे ही टीम निकली मास दुकानों को बंद करवाने
धमतरी- आयुक्त विनय कुमार के सुबह भ्रमण से नगर निगम के सफाई एवं विकास कार्य में गुणवत्ता एवं तेजी देखने को मिल रहा, जरूरत पढ़ने पर अधिकारियो को फटकार भी लगाया जा रहा। इसी कड़ी में आयुक्त व उपायुक्त पी सी सार्वा ने सोरिद, जोधापुर वार्ड का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने ने सोरिद नाली की सफाई पूर्ण रूप से करने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान सोरिद मुक्ति धाम में होने वाले विकास कार्य की जानकारी लेते हुए जल्द ही कार्य को चालू करने एवं समय सीमा में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।
*बागतराई का किया निरीक्षण*
बागतराई ग्राउंड में निगम द्वारा रोजाना निकलने वाले सेग्रीगेट कचरे को डंप किया जाता है जहां बेलन, फटका, बेलिंग मशीन से कचरे को अलग अलग कर खाद बनाया जाता है, जिसकी प्रक्रिया को देखते हुए आयुक्त ने ग्राउंड के क्षमता अनुसार ही कचरा इकट्ठा करने तथा जल्द से जल्द सभी कचरे को निष्पादन करने के लिए निर्देश दिया।
ये अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता महेंद्र जगत, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी मोहम्मद शेर खान, उप अभियंता कामता नागेंद्र, लोमस देवांगन, कमलेश ठाकुर, नमिता नागवंशी व मनीष साहू एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
मांस विक्रय के दुकानों को कराया गया बंद
शासन के निर्देशानुसार रामलाल प्राण प्रतिष्ठा पर आज मांस विक्रय प्रतिबंधित किया गया है। आदेश के प्रतिपालन में आयुक्त विनाय कुमार द्वारा उपायुक्त पीसी सार्वा को आदेश को कड़ाई से पालन करवाने का निर्देश दिया गया था, जिसपर उपायुक्त ने सुबह 6:00 बजे ही टीम को शहर के समस्त मांस विक्रय स्थानो पर निरीक्षण करवाया। गौरतलब है कि टीम द्वारा शहर में सभी मांस विक्रय दुकानों में छापा मार कार्यवाही करते हुए बहुत से खुल रहे दुकानों को बंद भी करवाया, इस दौरान कई स्थानों पर उपायुक्त स्वयं मौजूद थे।