भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र पर आधारित पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन
धमतरी अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भगवान श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए कृति फाईन आर्ट्स इंस्टीट्यूट और संस्कार भारती संस्था द्वारा राम चरित मानस पर आधारित भगवान श्री राम के जीवन पर आधारित पेंटिंग प्रदर्शनी के द्वारा राम जी चरित्र की झांकियों की प्रदर्शनी लगाई गई ,जिसमे समीक्षा अग्रवाल , संस्कृति गुप्ता, मान्या मुंजवानी , समृद्धि गुप्ता ,लवीश मुंजवानी,देवांशू गुप्ता ,तनिष्क अग्रवाल, हरगुन छाबड़ा, हर्षाली गुप्ता,ओजस सुखवानी, समकीत राखेचा,अंश राखेचा , शौर्य शर्मा ,मिहिका झवर आदि द्वारा प्रदर्शनी में रामायण के सभी प्रसंगों को पेंटिंग के माध्यम से कागज पर उकेरा गया , संचालिका जानकी गुप्ता ने कहा कि राम से बड़ा है राम का नाम ,राम सिर्फ मूर्ति नही है ,मंदिर नही है करोड़ो लोगो की श्रद्धा है आस्था है विश्वास है ,अयोध्या नगरी में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का उत्साह पूरे देश में देखने को मिल रहा है नवकलाकारो को भी मौका मिला की वो अपनी कला प्रभु राम को समर्पित कर सके ,कृति फाइन आर्ट्स के संरक्षक श्री योगेश अग्रवाल, दाऊ कृष्ण कुमार गुप्ता , दिनेश शर्मा ,प्रदीप शीतूत,डॉ ममता साहू , रामू रोहरा, शताब्दी पांडे , तरला दमाहे , डॉ वर्णिका शर्मा , डॉ रचना पदमवार ,रूना शर्मा अत्री, ज्योति गुप्ता , ऊषा गुप्ता ,कामिनी कौशिक , डॉ सरिता दोषी ,प्रदीप पिल्ले, सोनल राजेश शर्मा ,अभी अयोध्या में अपनी कला की प्रस्तुति कर लौटे श्री संस्कार भारती के पुरुषोत्तम चंद्राकर ,वनबंधु परिषद् से दीपक भीमसरिया,अनिता खंडेलवाल ,कांता सिंघानिया ,कविता राठी ,सविता गुप्ता ,लता चौधरी ने राम लला के प्राण प्रतिष्ठा पर शुभकामनाएं प्रेषित की।